Oct 16, 2023

...जब हर कोई रह गया था दंग, ये हैं ODI विश्व कप के बड़े उलटफेर

अभिषेक गुप्ता

15 अक्टूबर 2023 न भूलेगी इंग्लिश टीम!

​अफगानिस्तान ने मौजूदा चैम्पियन इंग्लैंड को ICC विश्व कप में हराकर बड़ा उलटफेर किया।​

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

उलटफेर वाले शीर्ष 10 मैचों की सूची देखें

वैसे, विश्व कप में पहले भी कई मौके रहे जब कमजोर टीमों ने बड़ी टीमों की चुनौती को ध्वस्त किया।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

1. जिम्बाब्वे बनाम ऑस्टेलिया, 1983 विश्व कप, ग्रुप चरण

जिम्बाब्वे ने 1983 विश्व कप के लीग चरण के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 13 रन से हराकर बड़ा उलटफेर किया था।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

2. वेस्टइंडीज बनाम कीनिया, 1996 विश्व कप , ग्रुप चरण

पहली बार विश्वकप के लिए क्वालीफाई करने वाली कीनिया की टीम ने पटना में वेस्टइंडीज को सात विकेट से हराकर बड़ा उलटफेर किया।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

3. भारत बनाम जिम्बाब्वे, 1999 विश्व कप, ग्रुप चरण

उस समय कमजोर मानी जाने वाली जिम्बाब्वे ने विश्व कप के ग्रुप चरण मैच में लीसेस्टर में भारत को तीन रन से हराकर सबको चौका दिया।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

4. दक्षिण अफ्रीका बनाम जिम्बाब्वे 1999 विश्व कप, ग्रुप चरण

जिम्बाब्वे ने भारत के खिलाफ उलटफेर के बाद द.अफ्रीका को 48 रन से शिकस्त दे इस विश्व कप में दूसरी सफलता दर्ज की।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

5. पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश 1999 विश्व कप , ग्रुप चरण

बांग्लादेश ने इस विश्व कप में पाकिस्तान को नॉर्थम्प्टन में ग्रुप चरण के मैच में 62 रन से हराया।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

6. श्रीलंका बनाम कीनिया 2003 विश्व कप ग्रुप चरण

कीनिया ने 2003 विश्व कप में नैरोबी में श्रीलंका को 53 रन से हराकर बड़ा उलटफेर किया था। कीनिया सेमीफाइनल में पहुंची थी।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

7. बांग्लादेश बनाम भारत 2007 विश्व कप, ग्रुप चरण

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेले गये विश्व कप के ग्रुप बी मैच में भारत को पांच विकेट से शिकस्त देकर बड़ी सफलता हासिल की थी।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

8 आयरलैंड बनाम पाकिस्तान 2007 विश्व कप, ग्रुप चरण

इसी विश्व कप में दूसरा बड़ा उलटफेर आयरलैंड ने पाकिस्तान को तीन विकेट से हराकर किया। पाक भी अगले दौर में पहुंचने में नाकाम रही।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

9 इंग्लैंड बनाम आयरलैंड 2011 विश्व कप

आयरलैंड ने 2011 विश्व कप में बड़ा उलटफेर करते हुए बेंगलुरु में ग्रुप चरण के मैच में इंग्लैंड को तीन विकेट से हराया।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

10 आयरलैंड बनाम वेस्टइंडीज 2015 विश्व कप

आयरलैंड ने 2015 में पूल चरण के मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ मिले 305 रन के लक्ष्य को छह विकेट गंवा 25 गेंद शेष रहते हासिल किया था।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

Thanks For Reading!

Next: अफगानिस्तान से हारने के बाद क्या विश्व कप सेमीफाइनल से बाहर हुआ इंग्लैंड