Oct 26, 2023
जानिए क्रिकेट पिच पर घास हो तो किसको फायदा मिलता है
शिवम अवस्थीक्रिकेट में 22 गज की पिच की बहुत अहम भूमिका होती है। कई प्रकार की पिच तैयार होती हैं।
कई बार आपने ऐसी क्रिकेट पिच भी देखी होंगी जिस पर ज्यादा या कम लेकिन घास होती है।
ऐसी पिचों पर आमतौर पर तेज गेंदबाजों को फायदा मिलता देखा गया है।
मैच से पहले खिलाड़ी या कोच भी पिच पर कितनी घास है इसको जरूर देखते हैं।
पिच देखने के बाद ही ज्यादातर मौकों पर ये तय किया जाता है कि टीम का संयोजन कैसा होगा।
कुछ पिच सूखी व धूल की परत वाली भी होती हैं जिस पर ज्यादातर स्पिनर फायदा उठाते हैं।
स्थानीय क्यूरेटर पिच को तैयार करने से पहले कई चीजों को ध्यान में रखता है।
बहुत सी पिचें सपाट होती हैं जिन पर बल्लेबाजों को फायदा मिलता है और रनों की बारिश होती है।
अभ्यास के दौरान भी क्रिकेट टीमें कई तरह की पिचों पर अभ्यास करती हैं।
कुछ पिचें ऐसी भी रही हैं जिनको खराब करार देते हुए मैच रद्द भी हो चुके हैं।
Thanks For Reading!
Next: ऑस्ट्रेलिया की विशाल जीत से इन टीमों पर मंडराया वर्ल्ड कप से बाहर होने का खतरा
Find out More