Sep 12, 2023
पाक के उड़ाए होश, जानिए कुलदीप यादव क्यों पहनते हैं 23 नंबर जर्सी
Navin Chauhanकुलदीप यादव ने एशिया कप में धारदार स्पिन गेंदबाजी से पाक बल्लेबाजों के होश उड़ा दिए।
कुलदीप ने पाक के खिलाफ सुपर फोर मुकाबले में 8 ओवर में 25 रन देकर पांच विकेट चटकाए।
25 साल बाद कोई भारतीय गेंदबाज एशिया कप में पांच विकेट लेने में सफल हुआ है।
भारत की पाकिस्तान के खिलाफ 228 रन के बड़े अंतर से जीत के बाद कुलदीप की चर्चा होने लगी।
ऐसे में कई लोगों के जेहन में ये सवाल आया कि कुलदीप 23 नंबर की जर्सी पहनकर क्यों खेलते हैं?
कुलदीप के जीवन के किसी भी पहलू से उनके जर्सी नंबर 23 का कोई संबंध नहीं है।
कुलदीप यादव शेन वॉर्न को अपना आदर्श मानते हैं और उनकी जर्सी का नंबर भी 23 था।
ऐसे में कुलदीप ने भी वॉर्न की देखा-देखी अपने लिए 23 नंबर की जर्सी का चयन किया।
आईपीएल के दौरान जब कुलदीप वॉर्न से मिले थे तब दोनों खिलाड़ी 23 नंबर की जर्सी पहने थे।
मुलाकात के दौरान कुलदीप ने वॉर्न से कहा था मैं 23 नंबर की जर्सी को कभी नहीं गिरने दूंगा।
कुलदीप अपने शानदार प्रदर्शन के बल पर दिवंगत वॉर्न से किया वादा पूरा करते जा रहे हैं।
Thanks For Reading!
Next: एशिया कप में 5 विकेट चटकाने वाले दूसरे भारतीय बने कुलदीप, जानिए पहला कौन
Find out More