Jan 29, 2024

क्रिकेट में 'King Pair' का क्या मतलब है?

समीर कुमार ठाकुर

वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को रोमांचक टेस्ट में 8 रन से हराया।

Credit: AP

वेस्टइंडीज ने 27 साल बाद ऑस्ट्रेलिया को उनके घर पर हराया।

Credit: AP

इस जीत के हीरो रहे शेमार जोसेफ जिन्होंने 7 विकेट चटकाए।

Credit: AP

हार के अलावा जिस बात की चर्चा हो रही है वह है ट्रेविस हेड का King Pair होना।

Credit: AP

किसी क्रिकेटर के लिए गोल्डन डक से भी खराब होता है King Pair होना।

Credit: AP

अब सवाल उठता है कि आखिर यह King Pair है क्या?

Credit: AP

एक ही मैच में बल्लेबाज का दोनों पारी में गोल्डन डक पर आउट होना ही King Pair कहलाता है।

Credit: AP

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में ट्रेविस हेड भी King Pair का शिकार हुए।

Credit: AP

उन्हें पहली पारी में रोच ने तो दूसरी पारी में जोसेफ ने अपना शिकार बनाया।

Credit: AP

पहले टेस्ट में हेड ने 119 रन की शतकीय पारी खेली थी।

Credit: AP

Thanks For Reading!

Next: IPL 2024 में इन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का बजेगा डंका

Find out More