Mar 27, 2024
इन दिनों दुनिया भर के क्रिकेट फैंस की नजरें IPL पर टिकी हुई हैं। अभी कुछ ही मैच हुए हैं और रोमांच बढ़ता जा रहा है।
Credit: AP
आईपीएल मैचों में इन दिनों एक खिलाड़ी अचानक से मैदान में आता है और मैच पलटकर रख देता है। ये हैं इंपैक्ट प्लेयर।
Credit: AP
पिछले IPL सीजन में रोमांच का तड़का लगाने के लिए इंपैक्ट प्लेयर का नियम लाया गया था जहां प्लेइंग-11 के अलावा एक खिलाड़ी और चुना जा सकता है।
Credit: AP
ये नियम टीमों को मैच से पहले अपनी प्लेइंग-11 के अलावा 5 अन्य खिलाड़ियों को चुनने की इजाजत देता है जो बाहर रहेंगे लेकिन उनमें से एक का इस्तेमाल हो सकेगा।
Credit: AP
मैच शुरू होते समय दोनों टीमों के कप्तान उन 5 खिलाड़ियों में से एक खिलाड़ी के नाम की घोषणा करते हैं जो इंपैक्ट प्लेयर होगा और किसी भी प्रकार के ब्रेक के दौरान किसी अन्य खिलाड़ी की टीम में जगह ले सकता है।
Credit: AP
अगर बॉलिंग टीम बीच मैच में किसी गेंदबाज की जगह इंपैक्ट प्लेयर लाती है तो वो उस खिलाड़ी की बाकी बची गेंदें नहीं फेंक सकता लेकिन अपने पूरे 4 ओवर कर सकेगा।
Credit: AP
जिस खिलाड़ी से इंपैक्ट प्लेयर की अदला-बदली हुई है, वो बाहर जाने के बाद दोबारा मैच में शामिल नहीं हो सकता।
Credit: AP
मैच में अगर पहले से घोषित टीम में चार विदेशी खिलाड़ी चुने गए हैं तो फिर इंपैक्ट प्लेयर एक भारतीय ही हो सकता है।
Credit: AP
आईपीएल के पिछले सीजन में चेन्नई-गुजरात के बीच हुए पहले मैच में चेन्नई के तुषार देशपांडे इतिहास के पहले इंपैक्ट प्लेयर बने थे जिन्होंने ग्राउंड पर अंबाती रायुडू की जगह ली थी।
Credit: AP
इंपैक्ट प्लेयर नियम का इस्तेमाल करना इतना आसान भी नहीं, इसके लिए कप्तान को पता होना चाहिए कि किस खिलाड़ी को कब बाहर रखना है और उसकी जगह किस खिलाड़ी को अंदर लाकर उसकी प्रतिभा का फायदा उठाना है।
Credit: AP
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स