Apr 29, 2023

कहां चली गई सचिन की यह फरारी कार?

अभिषेक गुप्ता

क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के पास कभी फरारी कार थी।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

वह तब इसी इटैलियन लग्जरी स्पोर्ट्स कार की सवारी करते थे।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

यह उस दौर में "मास्टर ब्लास्टर" की पसंदीदा गाड़ी मानी जाती थी।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

लाल रंग की चमचमाती इस गाड़ी का नाम फरारी 360 मॉडेना था।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

तेंदुलकर इस कार के मालिक साल 2002 में बने थे।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

उन्होंने सर डॉन ब्रैडमैन के 29 टेस्ट शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी की थी।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

यही वजह थी कि कंपनी ने उन्हें यह कार गिफ्ट करने का फैसला लिया।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

हालांकि, तेंदुलकर ने इस कार को साल 2011 में बेच दिया था।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

गुजरात में सूरत के कारोबारी जयेश देसाई ने तब यह गाड़ी खरीदी थी।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

देसाई ने यह कार सीधे सचिन से ली थी, पर दाम का खुलासा नहीं किया था।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: क्रिस गेल के 3 फेवरेट क्रिकेटर

ऐसी और स्टोरीज देखें