क्या जानते हैं क्रिकेट हेलमेट के अनोखे नियम, हो जाएंगे हैरान
शिवम अवस्थी
Mar 15, 2023
क्रिकेट के सुरक्षा उपकरणों में सबसे अहम होता है हेलमेट।
Credit: iStock
हेलमेट भी नहीं बचा सका था पूर्व क्रिकेटर फिलिप ह्यूज की जान।
Credit: Twitter
क्रिकेट हेलमेट को लेकर सख्त नियमों की जरूरत है, लेकिन ऐसा है नहीं।
Credit: iStock
नियमों में अब भी हेलमेट लगाना अनिवार्य नहीं है। सिर्फ अंडर-18 क्रिकेट में ये अनिवार्य है।
Credit: iStock
कनकशन नियमः इसमें गेंद हेलमेट पर लगने के बाद भ्रम की स्थिति में खिलाड़ी बदला जा सकता है।
Credit: iStock
अगर मैदान पर हेलमेट रखा है और बल्लेबाज का शॉट इस पर लगा तो 5 पेनल्टी रन मिल जाते हैं।
Credit: iStock
हेलमेट से कैच आउट दिया जाएगा जब हेलमेट से पहले या बाद में गेंद बैट से लगी हो।
Credit: iStock
सिर्फ ब्रिटिश स्टैंडर्ड BS7928 हेलमेट ही पहनना होता है।
Credit: iStock
इंग्लैंड में सभी के लिए हेलमेट अनिवार्य है, जबकि भारत-न्यूजीलैंड में ऐसा नहीं है।
Credit: iStock
अब हेलमेट के पीछे स्टेम गार्ड होना चाहिए जो गर्दन के पीछे की सुरक्षा करे।
Credit: AP
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: मैं परेशान था: जानिए क्या-क्या बोल गए बेबाक कोहली
ऐसी और स्टोरीज देखें