Oct 19, 2023

World Cup: किंग कोहली ने 6 साल बाद की बॉलिंग, देखिए वीडियो

शिवम अवस्थी

बल्लेबाज विराट का अलग रूप

विराट कोहली को फैंस बल्लेबाजी के लिए पहचानते हैं, उनकी बैटिंग के सभी कायल हैं, लेकिन विश्व कप 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ मैच में कुछ दिलचस्प हुआ।

Credit: AP

हार्दिक पांड्या हो गए थे चोटिल

बांग्लादेश के खिलाफ मैच में हार्दिक पांड्या नौवां ओवर करने आए और तीन गेंदें फेंकने के बाद अचानक चोटिल होकर मैदान से बाहर चले गए। अब ओवर की तीन गेंदें बाकी थी और किसी को तो इस ओवर को समाप्त करना ही था।

Credit: AP

रोहित ने विराट को थमाई गेंद

तब नजारा दिलचस्प हो गया जब कप्तान रोहित शर्मा ने विराट कोहली को गेंद थमा दी ताकि वो हार्दिक के ओवर की बाकी बची तीन गेंदों को कर सकें। जैसे ही फैंस ने देखा कि विराट बॉलिंग करने वाले हैं, पुणे के मैदान में बैठे हजारों दर्शक कोहली का नाम लेकर झूमने लगे।

Credit: AP

चश्मा लगाकर गेंदबाजी

विराट कोहली गेंदबाजी करने आए और वो भी अपने ही अंदाज में, चश्मा लगाकर। कोहली का एक्शन देखने लायक था।

Credit: AP

इतने रन लुटाए

विराट ने तीन गेंदें फेंकी और तीनों गेंदें निशाने पर थीं। पहली गेंद पर कोई रन नहीं गया, दूसरी और तीसरी गेंद पर एक-एक रन आया।

Credit: AP

विराट कोहली की बॉलिंग का वीडियो देखिए

कुछ इस तरह विराट कोहली ने की गेंदबाजी।

Credit: ICC/Instagram

गेंदबाजी में भी अलग स्टाइल

कोहली का गेंदबाजी में भी अलग स्टाइल नजर आया जिसका फैंस ने लुत्फ उठाया।

Credit: ICC/Instagram

अपनी गेंदबाजी के दौरान चश्मा लगाया-उतारा

कोहली ने अपनी गेंदबाजी की शुरुआत चश्मा लगाकर की, बाद में उसे उतार भी दिया।

Credit: ICC/Instagram

6 साल बाद की है बॉलिंग

विराट कोहली ने 6 साल बाद बॉलिंग की है। इससे पहले उन्होंने 2017 में श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में मैच के दौरान बॉलिंग की थी।

Credit: AP

ऐसा रहा है विराट का बॉलिंग करियर

बेशक वो गेंदबाज नहीं हैं, लेकिन वनडे क्रिकेट में विराट कोहली का बॉलिंग करियर भी है। कम लोग जानते होंगे कि उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 8 विकेट लिए हैं।

Credit: AP

Thanks For Reading!

Next: ICC WC में ये टीमें बनीं बाजीगर, देखन में छोटे लगैं, घाव करें गंभीर!