Oct 22, 2023

शमी ने वर्ल्ड कप 2023 में आते ही किया कमाल, देखिए वीडियो

शिवम अवस्थी

भारत-न्यूजीलैंड वर्ल्ड कप मुकाबला

भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप 2023 मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। धर्मशाल के मैदान पर टीम इंडिया ने दो बदलाव किए हार्दिक पांड्या और शार्दुल ठाकुर की जगह मोहम्मद शमी और सूर्यकुमार यादव को पहली बार इस विश्व कप में मौका मिला।

Credit: AP

सिराज ने दिलाई पहली सफलता

मोहम्मद सिराज ने ओपनर डेवोन कॉनवे को शून्य पर कैच आउट कराते हुए भारत को चौथे ही ओवर में पहली सफलता दिला दी।

Credit: AP

इसके बाद कुछ ओवर का संघर्ष

इसके बाद कुछ ओवर तक भारतीय गेंदबाज दूसरे विकेट के लिए संघर्ष करते नजर आए जिस दौरान न्यूजीलैंड ने काफी धीमी बल्लेबाजी करना शुरू कर दिया था।

Credit: AP

कप्तान ने थमाई शमी को गेंद

तभी नौवें ओवर में कप्तान रोहित शर्मा ने मोहम्मद शमी को गेंद थमाई जो इस विश्व कप में अपना पहला मैच खेलने उतरे थे।

Credit: AP

शमी अपना पहला ओवर करने आए

मोहम्मद शमी को विश्व कप 2023 में चार मैचों के इंतजार के बाद खेलने का मौका मिला था और वो जब अपना पहला ओवर करने उतरे तो सभी की नजरें उन पर टिकी थीं।

Credit: AP

पहली ही गेंद पर कर दिया कमाल

शमी ने अपने फैंस को जरा भी इंतजार नहीं कराया और विश्व कप 2023 की अपनी पहली ही गेंद पर विकेट चटकाकर सबका दिल जीत लिया।

Credit: AP

बल्लेबाज विल यंग समझ ही नहीं सके गेंद

शमी की इस अंदर की ओर आती शानदार गेंद को कीवी बल्लेबाज विल यंग समझ ही नहीं सके और इतनी देर से पिच पर टिके रहने के बावजूद वो शमी की गेंद पर बोल्ड हो गए।

Credit: AP

देखिए शमी के पहले विकेट का वीडियो

मोहम्मद शमी ने अपनी पहली ही गेंद कुछ इस तरह विकेट बिखेर दिए।

Credit: ICC/Instagram

विश्व कप की खास लिस्ट में हुए शामिल

मोहम्मद शमी इसी के साथ वनडे विश्व कप इतिहास में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय खिलाड़ियों में दूसरे नंबर पर मौजूद अनिल कुंबले (31 विकेट) की बराबरी कर ली। इन दोनों से ऊपर सिर्फ जहीर खान और जवागल श्रीनाथ का नाम है जिन्होंने 44-44 विकेट लिए थे।

Credit: AP

भारतीय गेंदबाजों का विश्व कप 2023 में धमाल

वनडे विश्व कप 2023 में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करके दिखाया और अब तक भारत को जितनी भी जीत मिली हैं उसमें बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों का भी अहम योगदान रहा है।

Credit: AP

Thanks For Reading!

Next: ODI वर्ल्ड कप में नंबर-10 पर बल्लेबाजी करते हुए सर्वाधिक स्कोर बनाने वाले धाकड़ खिलाड़ी