Oct 30, 2023
भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने छठे मुकाबले में लखनऊ के मैदान पर विश्व चैंपियन इंग्लैंड को 100 रन से करारी मात दी। इस जीत के साथ भारत अंक तालिका में 12 अंकों के साथ शीर्ष स्थान पर पहुंच गया। टीम इंडिया अब तक अपराजित है।
Credit: Instagram
इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह जमकर गरजे और उन्होंने कई अहम विकेट चटकाए।
Credit: Instagram
इंग्लैंड के खिलाफ विश्व कप 2023 मुकाबले में जसप्रीत बुमराह ने 6.5 ओवर में 1 मेडन ओवर करते हुए 32 रन देकर 3 अहम विकेट हासिल किए।
Credit: Instagram
बुमराह के साथ मोहम्मद शमी ने भी कमाल किया और पहले मैच में 5 विकेट लेने वाले शमी ने इस बार इंग्लैंड के खिलाफ 4 विकेट झटकते हुए इंग्लैंड को 129 रन पर समेटने में अहम योगदान दिया।
Credit: Instagram
इधर, पूर्व पाकिस्तानी कप्तान वसीम अकरम जसप्रीत बुमराह के फैन हो गए हैं। एक पाकिस्तानी टीवी शो में उन्होंने बुमराह की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि लखनऊ जैसी पिच पर नई गेंद से वेरिएशन, पेस सब कुछ नियंत्रण में रखना वाकई काबिलेतारीफ है।
Credit: Instagram
वसीम अकरम ने जसप्रीत बुमराह को मौजूदा क्रिकेट की दुनिया में जसप्रीत बुमराह को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज करार दिया।
Credit: Instagram
पूर्व पाक दिग्गज अकरम के मुताबिक जब बुमराह गेंद करते हैं तो उनका एक्शन ऐसा होता है जैसे गेंद अंदर आएगी, लेकिन बाउंस के बाद बॉल बाहर की ओर निकल जाती है जिससे बल्लेबाज चूक जाते हैं।
Credit: Instagram
यही नहीं, वसीम अकरम ने एक बड़ी बात भी कह डाली, उन्होंने कहा कि मैं भी जब नई गेंद से दाएं हाथ के बल्लेबाजों को इनस्विंग करने का प्रयास करता था तब कई बार नियंत्रण खो देता था, लेकिन बुमराह के साथ ऐसा नहीं है। वो मुझसे भी बेहतर हैं।
Credit: Instagram
इसी चर्चा के दौरान अकरम ने हंसते हुए कहा कि अगर जसप्रीत बुमराह से बचना है तो सिर्फ एक ही चारा बाकी है कि उसके स्पाइक्स (जूते) चोरी कर लो। और कोई तरीका नहीं बचा है।
Credit: Instagram
जसप्रीत बुमराह लंबे समय तक चोटिल थे, लेकिन विश्व कप से पहले उन्होंने वापसी की और पहले आयरलैंड के खिलाफ सीरीज में, फिर विश्व कप जैसे बड़े मंच पर उतरकर उन्होंने खुद को साबित किया और सबको बता दिया कि वो लौट आए हैं।
Credit: Instagram
Thanks For Reading!