Sep 5, 2023

भारत या इंडिया, अब सहवाग ने BCCI से कर डाली ऐसी डिमांड

समीर कुमार ठाकुर

वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के 15 सदस्यीय स्क्वॉड की घोषणा कर दी गई है।

Credit: AP-and-Sehwag-Instagram

World Cup 2023 Golden Ticket

एशिया कप स्क्वॉड में शामिल तिलक वर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा और संजू सैमसन को जगह नहीं मिली।

Credit: AP-and-Sehwag-Instagram

लेकिन इन सब के बीच वीरेंद्र सहवाग ने बीसीसीआई से एक खास डिमांड की है।

Credit: AP-and-Sehwag-Instagram

सहवाग ने बीसीसीआई के ट्वीट को टैग कर लिखा है कि यह टीम इंडिया नहीं टीम भारत है।

Credit: AP-and-Sehwag-Instagram

उन्होंने BCCI से मांग की है कि टीम इंडिया की जर्सी में इंडिया के स्थान पर भारत लिखा हो।

Credit: AP-and-Sehwag-Instagram

सहवाग का यह सुझाव तब आया है जब इंडिया शब्द को हटाने की अटकलें लगाई जा रही है।

Credit: AP-and-Sehwag-Instagram

उन्होंने स्क्वॉड की तस्वीर शेयर कर लिखा कि यह टीम भारत है।

Credit: AP-and-Sehwag-Instagram

सहवाग हमेशा से अपनी बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं।

Credit: AP-and-Sehwag-Instagram

इस बार जब हम चीयर करेंगे तो दिल में भारत होगा और खिलाड़ी ‘भारत’ लिखी जर्सी पहनेंगे

Credit: AP-and-Sehwag-Instagram

उन्होंने उदाहरण के तौर पर नीदरलैंड का नाम लिया है जो 1996 में हॉलैंड नाम से खेली थी।

Credit: AP-and-Sehwag-Instagram

Thanks For Reading!

Next: ODI वर्ल्ड कप 2023 के पहले मैच में ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग-11

Find out More