Aug 7, 2023

Kumar Vishwas की वो बात जो सहवाग को लगती है सबसे अच्छी

समीर कुमार ठाकुर

भारत-पाकिस्तान का मुकाबला किसे अच्छा नहीं लगता, फैंस बेसब्री से इसका इंतजार करते हैं।

Credit: Instagram-Kumar-Viswas-And-ICC

वर्ल्ड कप 2023 में 14 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान मुकाबला होना है।

Credit: Instagram-Kumar-Viswas-And-ICC

ऐसे में भारत-पाकिस्तान के लोगों को लेकर वीरेंद्र सहवाग ने एक बात कही।

Credit: Instagram-Kumar-Viswas-And-ICC

उन्होंने कहा कि दोनों मुल्कों के लोग एक दूसरे को बहुत प्यार करते हैं।

Credit: Instagram-Kumar-Viswas-And-ICC

इतना ही नहीं उन्होंने 2004 पाकिस्तान दौरे का एक दिलचस्प किस्सा भी सुनाया।

Credit: Instagram-Kumar-Viswas-And-ICC

जब पाकिस्तान में शॉपिंग के दौरान दुकानदारों ने उसने पैसे नहीं लिए थे।

Credit: Instagram-Kumar-Viswas-And-ICC

उन्होंने ये भी बताया कि इस मामले में कुमार विश्वास की एक बात उन्हें सबसे अच्छी लगती है।

Credit: Instagram-Kumar-Viswas-And-ICC

दरअसल कुमार विश्वास ने भारत-पाकिस्तान के आवाम को लेकर एक बात कही थी।

Credit: Instagram-Kumar-Viswas-And-ICC

उन्होंने कहा था कि 1947 में पाकिस्तान बना, उससे पहले तो दोनों मुल्कों के लोग एक ही थे।

Credit: Instagram-Kumar-Viswas-And-ICC

इसके अलावा सहवाग ने शोएब अख्तर को अपना सबसे अच्छा दोस्त बताया।

Credit: Instagram-Kumar-Viswas-And-ICC

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ऑस्ट्रेलिया की वर्ल्ड कप टीम में भारत के गांव का लड़का

ऐसी और स्टोरीज देखें