Jan 22, 2024
इंग्लैंड के खिलाफ स्पेशल एक हजारी क्लब में होगी विराट की एंट्री
Navin Chauhanविराट कोहली करियर के ऐसे मुकाम पर हैं जहां हर दिन नए रिकॉर्ड उनके नाम हो रहे हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान एक बड़ा रिकॉर्ड उनका इंतजार कर रहा है।
विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में 1000 चौके का आंकड़ा पूरा करने से 9 कदम दूर हैं।
विराट ने अबतक खेले 113 टेस्ट की 191 पारियों में कुल 991 चौके जड़े हैं।
हैदराबाद में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में 1000 चौके पूरे कर सकते हैं।
विराट कोहली इस मुकाम पर पहुंचने वाले पांचवें भारतीय होंगे।
विराट से पहले सचिन, द्रविड़, सहवाग और लक्ष्मण टेस्ट में इस मुकाम तक पहुंच सके हैं।
सचिन तेंदुलकर के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 2058 चौके दर्ज हैं।
भारत के लिए सचिन के बाद सबसे ज्यादा 1654 चौके राहुल द्रविड़ ने जड़े हैं।
इस भारतीय क्लब में तीसरे पायदान पर 1233 चौकों के साथ वीरेंद्र सहवाग हैं।
वीवीएस लक्ष्मण का 1135 चौकों के साथ चौथे पायदान पर कब्जा है।
विराट कोहली 991 चौकों के साथ इस स्पेशल सूची में पांचवें पायदान पर हैं।
Thanks For Reading!
Next: भारतीय सरजमीं पर टेस्ट में बेस्ट साबित हुए हैं जो रूट
Find out More