Feb 8, 2024

​भारत को U-19 वर्ल्ड कप जीताने वाले कप्तान

Siddharth Sharma

​मोहम्मद कैफ

​मोहम्मद कैफ की कप्तानी में भारत ने पहली बार अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता था।​

Credit: ICC/BCCI/X

​कैफ ने सन 2000 में भारत को पहला खिताब दिलाया था।

Credit: Mohammed-kaif-twitter

​विराट कोहली

चेज मास्टर विराट कोहली भारत को अंडर-19 वर्ल्ड कप जिता चुके हैं।​

Credit: ICC/BCCI/X

​कोहली की कप्तानी में टीम ने 2008 में ये खिताब अपने नाम किया था।

Credit: ICC/BCCI/X

​उनमुक्त चंद

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में यूएसए की ओर से खेलने वाले उनमुक्त चंद भी भारत को जिता चुके हैं।​

Credit: ICC/BCCI/X

उनकी लीडरशीप में भारत ने 2012 में खिताब जीता था।

Credit: unmukt-chand-X

​ पृथ्वी शॉ

​पृथ्वी शॉ अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत के टॉप स्कोरर रहे हैं।​

Credit: ICC/BCCI/X

​उनकी कप्तानी में टीम ने 2018 में ट्रॉफी जीती थी।

Credit: ICC/BCCI/X

​यश धुल

​यश धुल भारत को अंडर-19 वर्ल्ड कप जीताने वाले पांचवें कप्तान हैं।​

Credit: ICC/BCCI/X

​यश धुल की कप्तानी में भारत ने 2022 में खिताब अपने नाम किया था।

Credit: ICC/BCCI/X

Thanks For Reading!

Next: IPL में शायद ही टूटेगा विराट कोहली का यह धांसू रिकॉर्ड