Nov 20, 2023

सूर्या से पहले इन दिग्गजों ने संभाली है भारतीय टी20 टीम की कमान, देखें लिस्ट

Shekhar Jha

वीरेंद्र सहवाग

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रहे वीरेंद्र सहवाग टी20 के पहले कप्तान थे। उन्होंने 2006 में सिर्फ एक मैचों में कप्तानी की है और उसमें जीत मिली थी।

Credit: ICC-Twitter

एमएस धोनी

विकेट के पीछे से मैच का रूख बदल देने वाले एमएस धोनी ने 2007 से 2016 तक टी20 टीम की कमान संभाली है। उन्होंने कुल 72 मैचों में कप्तानी की थी, जिसमें 41 मैचों में जीत मिली थी, जबकि 28 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था। एक मुकाबला टाई भी रहा था।

Credit: ICC-Twitter

सुरेश रैना

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज रहे सुरेश रैना भी 2010 से 2011 के बीच टी20 टीम की कमान संभाल चुके हैं। उनकी कप्तानी में टीम ने 3 मैच खेलने उतरी और सभी में जीत दर्ज की थी।

Credit: ICC-Twitter

अजिंक्य रहाणे

भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे भी 2015 में टी20 टीम की कप्तानी कर चुके हैं। वे दो मैचों में उतरे हैं, जिसमें से एक में जीत मिली और एक में हार का सामना करना पड़ा था।

Credit: ICC-Twitter

विराट कोहली

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भी 2017 से 2021 तक टी20 टीम की कमान संभाल चुके हैं। वे 50 मैचों में कप्तानी कर चुके हैं। इसमें से 30 मैचों में जीत और 16 मैचों में हार का सामना करना पड़ा। वहीं, दो मैच ट्राई रहा और दो का परिणाम नहीं निकल सका।

Credit: ICC-Twitter

रोहित शर्मा

रोहित शर्मा भारतीय टी20 टीम कप्तान हैं। वे 2017 से अभी तक कुल 51 मैचों में कप्तानी कर चुके हैं। उनकी कप्तानी में टीम को 39 मैचों में जीत, जबकि 12 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।

Credit: ICC-Twitter

शिखर धवन

भारत टीम के धाकड़ बल्लेबाज शिखर धवन भी 2021 में तीन मैचों में कप्तानी कर चुके हैं। इसमें से सिर्फ एक में जीत मिली है और दो में हार का सामना करना पड़ा है।

Credit: ICC-Twitter

रिषभ पंत

एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल हुए रिषभ पंत भी 2022 में 5 टी20 मैचों में कप्तानी संभाल चुके हैं। उनकी कप्तानी में टीम को 2 मैचों में जीत और इतने ही मैचों में हार मिली है। एक मैच का परिणाम नहीं निकल सका।

Credit: ICC-Twitter

हार्दिक पंड्या

वनडे वर्ल्ड कप में चोटिल होने के बाद टीम से बाहर चल रहे हार्दिक पंड्या ने 2022 से अभी तक कुल 16 टी20 मैचों में कप्तानी कर चुके हैं। उनकी कप्तानी में टीम को 10 मैचों में जीत और 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा। उनकी कप्तानी में एक मैच टाई रहा।

Credit: ICC-Twitter

केएल राहुल

वनडे वर्ल्ड कप में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले केएल राहुल भी 2022 में एक टी20 मैच में कप्तानी कर चुके हैं। उनकी कप्तानी में टीम को जीत मिली थी।

Credit: ICC-Twitter

जसप्रीत बुमराह

भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी 2023 में दो टी20 मैचों में कप्तानी कर चुके हैं। उनकी कप्तानी में टीम इंडिया को 100 प्रतियात जीत मिली है।

Credit: ICC-Twitter

रुतुराज गायकवाड़

आईपीएल स्टार रुतुराज गायकवाड़ भी टी20 में कप्तानी कर चुके हैं। उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने 2023 में तीन मैचों में उतरी, जिसमें से दो में जीत और एक मुकाबले का परिणाम नहीं निकल सका।

Credit: BCCI-Twitter

सूर्यकुमार यादव

360 डिग्री एक्सपर्ट सूर्यकुमार यादव को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बड़ी जिम्मेदारी मिली है। उनकी कप्तानी में टीम इंडिया उतरेगी। वे भारत के 13वें टी20 कप्तान बन गए हैं।

Credit: Surya-Kumar-Yadav-Twitter

Thanks For Reading!

Next: सीनियर्स को आराम और सूर्या को कमान, जानें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कैसी है टीम इंडिया