IPL में ऑरेंज कैप जीतने वाले भारतीय

समीर कुमार ठाकुर

Jan 15, 2024

शुभमन गिल

गुजरात से खेलते हुए गिल ने साल 2023 में 17 मैच में 890 रन बनाए और ऑरेंज कैप अपने नाम किया।

Credit: IPL

IND vs AFG Live Score

रुतुराज गायकवाड़

साल 2021 में रुतुराज गायकवाड़ ने चेन्नई की ओर से खेलते हुए 16 मैच में 635 रन बनाए और ऑरेंज कैप जीता।

Credit: IPL

रुतुराज गायकवाड़

गायकवाड़ की इस बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर इस साल चेन्नई आईपीएल चैंपियन बनी।

Credit: IPL

केएल राहुल

केएल राहुल ऑरेंज कैप जीतने वाले तीसरे भारतीय हैं। उन्होंने 2020 में ऑरेंज कैप जीता।

Credit: IPL

केएल राहुल

राहुल ने पंजाब की ओर से खेलते हुए 14 मैच में 670 रन बनाए और ऑरेंज कैप जीता।

Credit: IPL

विराट कोहली

विराट कोहली ऑरेंज कैप जीतने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज हैं।

Credit: IPL

विराट कोहली

साल 2016 में विराट ने 4 शतक के साथ 16 मैच में 973 रन बनाए थे और ऑरेंज कैप अपने नाम किया था।

Credit: IPL

रॉबिन उथप्पा

केकेआर के रॉबिन उथप्पा 2014 में ऑरेंज कैप विनर बने थे।

Credit: IPL

रॉबिन उथप्पा

उथप्पा ने इस साल 16 मैच में 660 रन बनाए और ऑरेंज कैप जीता।

Credit: IPL

सचिन तेंदुलकर

साल 2010 का ऑरेंज कैप सचिन के नाम रहा। इस साल उन्होंने 15 मैच में 618 रन बनाए थे।

Credit: IPL

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: विराट ने चेज करने में की तीनों फॉर्मेट में मास्टरी

ऐसी और स्टोरीज देखें