Nov 22, 2023
विराट कोहली विश्व कप 2023 के सबसे सफल बल्लेबाज रहे। उन्होंने 11 मैच में 765 रन 3 शतक और 6 अर्धशतक की मदद से बनाए। उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। 117 विराट का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा।
Credit: AP
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने विश्व कप में आतिशी बल्लेबाजी की। रोहित ने 11 मैच में 125.97 के स्ट्राइक रेट से 597 रन बनाए। वो रनों की रेस में विराट के बाद दूसरे स्थान पर और कप्तानों में पहले पायदान पर रहे। रोहित ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 31 छक्के जड़े।
Credit: AP
भारत के युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने विश्व कप में 11 मैच में 530 रन 2 शतक और 3 अर्धशतक की मदद से बनाए। अय्यर ने विश्व कप 2023 में भारत के लिए सबसे बड़ी 128* रन की पारी खेली। रनों की रेस में अय्यर सातवें और छक्के जड़ने के मामले में दूसके स्थान पर रहे।
Credit: AP
विश्व कप 2023 में टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने विकेट के आगे और पीछे दोनों जगह धमाल मचाया। राहुल ने 11 मैच की 10 पारियों में 452 रन बनाए। उन्होंने एक शतक और दो अर्धशतक जड़े। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 102 रन रहा। विकेट के पीछे उन्होंने 17 शिकार किए जो विश्व कप में नया भारतीय रिकॉर्ड है।
Credit: AP
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज विश्व कप के शुरुआती मैच डेंगू की चपेट में आने की वजह से नहीं खेल सके थे। बावजूद इसके वो 9 मैच की 9 पारियों में 354 रन बनाए।
Credit: AP
सूर्यकुमार यादव का विश्व कप 2023 में प्रदर्शन खराब रहा। सूर्या ने 7 मैच की 7 पारियों में 1 बार नाबाद रहते हुए 17.66 के औसत से 106 रन बनाए। वो पूरे टूर्नामेंट में एक भी अर्धशतक नहीं जड़ सके।
Credit: AP
विश्व कप 2023 में चोटिल होने से पहले विश्व कप में खेले 4 मैच में 5 विकेट चटकाए।
Credit: AP
जसप्रीत बुमराह के लिए भी विश्व कप 2023 शानदार रहा। बुमराह ने 11 मैच में 20 विकेट चटकाए। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/39 रहा। वो विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में चौथे पायदान पर रहे।
Credit: AP
मोहम्मद शमी ने विश्व कप 2023 में शानदार गेंदबाजी करते हुए 7 मैच में 24 विकेट झटके वो टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट झटकने वाले गेंदबाज रहे। शमी को शुरुआती चार मैच में खेलने का मौका नहीं मिला लेकिन हार्दिक के चोटिल होने के बाद शमी ने प्लेइंग-11 में एंट्री करके कोहराम मचा दिया। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 57 रन देकर 7 विकेट रहे। उन्होंने 3 बार पारी में 5 या उससे ज्यादा विकेट लिए।
Credit: AP
मोहम्मद सिराज का विश्व कप में प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने 11 मैच में 14 विकेट अपनी झोली में डाले। वो भारत के पांचवें सफल गेंदबाज रहे।
Credit: AP
रवींद्र जडेजा ने अपनी स्पिन गेंदबाजी से विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया और 16 विकेट अपनी झोली में डाले। इसके अलावा उन्होंने 11 मैच की 5 पारियों में 120 रन भी बनाए।
Credit: AP
कुलदीप यादव की फिरकी का विश्व कप 2023 में खूब जादू चला। कुलदीप ने 11 मैच में 15 विकेट अपने नाम किए। वो भारत के चौथे सफल गेंदबाज रहे।
Credit: AP
Thanks For Reading!
Find out More