Dec 24, 2023

​द.अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में गेमचेंजर साबित हो सकते हैं ये भारतीय

Siddharth Sharma

​विराट कोहली

​Virat Kohli to KL Rahul indian players who can be game changer against south africa in test​

Credit: ICC

​कोहली ने द.अफ्रीका के खिलाफ 14 टेस्ट में 1236 रन बनाए हैं।

Credit: ICC

​रोहित शर्मा

​हिटमैन भी द.अफ्रीका के खिलाफ घातक साबित हो सकते हैं।​

Credit: ICC

​उन्होंने 2019 की टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था।

Credit: ICC

​रविचंद्रन अश्विन

​भारत के स्पिन मास्टर द.अफ्रीका की सरजमीं पर अपना जलवा बिखेरने के लिए तैयार हैं।​

Credit: ICC

​अश्विन द.अफ्रीका के खिलाफ 13 मैचों में 56 विकेट ले चुके हैं।

Credit: ICC

​केएल राहुल

​भारतीय विकेटकीपर केएल राहुल शानदार लय में नजर आ रहे हैं।​

Credit: ICC

​केएल राहुल के पास द.अफ्रीका के खिलाफ खेलने का काफी अनुभव है जो कि काम आ सकता है।

Credit: ICC

​जसप्रीत बुमराह

​यॉर्कर किंग जसप्रीत बुमराह द.अफ्रीका के बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं।​

Credit: ICC

​बुमराह ने द.अफ्रीका के खिलाफ 6 टेस्ट मैचों में 26 विकेट झटके हैं।

Credit: ICC

Thanks For Reading!

Next: हार्दिक की जगह कौन हो सकता है MI का कप्तान, ये दिग्गज रेस में