Aug 16, 2023

विराट ने खेले हैं 3 एशिया कप, जानिए इस टूर्नामेंट में कैसे हैं उनके आंकड़े

शिवम अवस्थी

एशिया कप 2023

एशिया कप 2023 का आगाज 30 अगस्त से होने वाला है। इस टूर्नामेंट में भारत सहित 6 एशियाई टीमें खेलेंगी। इसका आयोजन श्रीलंका और पाकिस्तान में होगा, हालांकि भारत अपने मैच श्रीलंका में खेलेगा।

Credit: AP

किंग कोहली और एशिया कप

विराट कोहली का इस टूर्नामेंट से पुराना नाता रहा है। उन्होंने अब तक तीन बार एशिया कप में हिस्सा लिया है।

Credit: AP

जब पहली बार खेला एशिया कप

विराट कोहली ने पहली बार एशिया कप 2009 में खेला था और तब वो 4 मैचों में सिर्फ 67 रन ही बना पाए थे।

Credit: AP

जब दूसरी बार एशिया कप खेलने उतरे

विराट दूसरी बार 2011-12 में एशिया कप टूर्नामेंट में खेलने उतरे। उस टूर्नामेंट में उन्होंने सिर्फ 3 मैचों में 119 के औसत से 357 रन बना डाले थे। इसमें 2 शतक और 1 अर्धशतक शामिल था। उनकी सबसे बड़ी वनडे पारी (183 रन) भी उसी संस्करण में आई थी।

Credit: AP

तीसरी बार 2013-14 में खेला एशिया कप

कोहली ने तीसरी बार 2013-14 में एशिया कप खेला। उस संस्करण में उन्होंने 4 मैचों में 189 रन बनाए थे, जिसमें एक शतक भी शामिल था। उन्होंने 136 रनों की शतकीय पारी खेली थी।

Credit: AP

उसके बाद से रहे नदारद

किंग कोहली उसके बाद से एशिया कप से गायब रहे। उन्होंने 2016, 2018 और 2022 के एशिया कप में हिस्सा नहीं लिया। इनमें से दो बार टूर्नामेंट टी20 प्रारूप में खेला गया था।

Credit: AP

एशिया कप के पूरे आंकड़े

कुल मिलाकर एशिया कप करियर में विराट कोहली ने 11 मैच खेले जिसमें उनके बल्ले से 613 रन निकले हैं।

Credit: AP

कोहली लय में हैं

विराट कोहली इस समय लय में नजर आ रहे हैं और आगामी एशिया कप में उनके बल्ले की गरज सुनाई दे सकती है।

Credit: AP

इस रिकॉर्ड के करीब भी हैं

विराट कोहली अपने वनडे क्रिकेट करियर में 12,898 रन बना चुके हैं और 13000 के आंकड़े को छूने के लिए उन्हें सिर्फ 102 रनों की जरूरत है।

Credit: AP

वेस्टइंडीज टी20 सीरीज से लिया आराम

कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ हुई 5 टी20 मैचों की सीरीज से आराम लिया था और अब उम्मीद यही है कि वो अपने करियर के चौथे एशिया कप में कुछ बड़ा कमाल करके छाप छोड़ेंगे।

Credit: AP

Thanks For Reading!

Next: ODI वर्ल्ड कप में इन खिलाड़ियों ने जीते हैं गोल्डन बॉल, भारत के भी खिलाड़ी हैं शामिल