Jan 10, 2023
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने कई आंकड़े और रिकॉर्ड बनाए हैं, जिन्हें सालों से खिलाड़ी तोड़ने में जुटे हैं।
Credit: AP
हालांकि, उनमें कुछ टूटे, जबकि कुछ बड़े रिकॉर्ड अभी तक कायम हैं। ऐसे ही कुछ बड़े रिकॉर्ड्स के पास अगर कोई पहुंचता दिखा है तो वह विराट कोहली हैं।
Credit: AP
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने 10 जनवरी, 2023 को श्रीलंका के खिलाफ वनडे करियर का 45वां शतक जड़ दिया।
Credit: AP
कोहली इसी के साथ सचिन के आंकड़ों के थोड़ा और करीब पहुंच गए। आइए जानते हैं कि इन आंकड़ों में दोनों दिग्गज कितने दूर-कितने पास हैं।
Credit: AP
वनडे क्रिकेट में सचिन ने 463 मैच खेले, जबकि कोहली ने 265 मैच खेले। तेंदुलकर के रन 18426 थे, कोहली के 12471 हैं।
Credit: AP
तेंदुलकर वनडे में 44.83 के औसत से खेले, पर विराट का एवरेज 57.47 है। वहीं, उनके 49 शतक थे, जबकि इनके 45 हो गए।
Credit: AP
पचासे की बात करें तो सचिन के नाम वनडे में 96 सेंचुरी हैं, पर विराट के खाते में 64 हैं। उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी 200 नाबद थी, जबकि इनकी 183 रन की रही।
Credit: AP
इंटरनेशनल क्रिकेट (वनडे, टेस्ट, टी-20) में सचिन के नाम 664 मैच हैं, पर कोहली ने अब तक485 ही खेले हैं।
Credit: AP
सचिन की पारियां 782 थीं, पर कोहली की 540 हैं। उनके रन 34357 थे, जबकि इनके 24711 हैं। उनके शतक 100 थे, इनके 73 हैं।
Credit: AP
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सचिन के 164 अर्धशतक थे और कोहली के 129 हैं।
Credit: AP
सर्वश्रेष्ठ पारी की बात करें तो सचिन के नाम टेस्ट मैच में नाबाद 248 रन की पारी दर्ज है, जबकि विराट के नाम इसी फॉर्मैट में 254 रन की नाबाद पारी है।
Credit: AP
Thanks For Reading!
Find out More