​कोहली ने बताया क्यों 'Independence Day' है उनके लिए खास

समीर कुमार ठाकुर

Aug 15, 2023

स्टार स्पोर्ट्स के वीडियो में विराट ने बताया कि क्यों Independence Day उनके लिए खास है।

Credit: Virat-Kohli-Twitter

एमएस धोनी की AI इमेज

इस वीडियो में उन्होंने कहा, यह दिन भारतीय इतिहास के लिए सबसे खास है।

Credit: Virat-Kohli-Twitter

इस दिन पूरा देख खुशियों में डूबा रहता है जो इसे खास बनाता है।

Credit: Virat-Kohli-Twitter

इतना ही नहीं उन्होंने एक खुलासा भी किया कि उनके लिए आज का दिन दोहरी खुशी वाला है।

Credit: Virat-Kohli-Twitter

15 अगस्त उनके पिता का जन्मदिन भी होता है, जो उनके इस दिन का और खास बनाता है।

Credit: Virat-Kohli-Twitter

उन्होंने कहा हमारे घर में दोनों ऑकेजन को सेलिब्रेट किया जाता है।

Credit: Virat-Kohli-Twitter

कोहली दिल्ली के रहने वाले हैं और दिल्ली के लोग 15 अगस्त को पतंग भी उड़ाते हैं।

Credit: Virat-Kohli-Twitter

कोहली अपने पिता की तरह अपनी बेटी से भी बेहद क्लोज हैं।

Credit: Virat-Kohli-Twitter

स्वतंत्रता के बाद एक देश के रुप में हमने जो हासिल किया, उस पर हमें गर्व है।

Credit: Virat-Kohli-Twitter

इस दिन अगर हमारा मैच होता है तो हम पहले झंड़ा फहराते हैं और टीम के साथ सेलिब्रेट करते हैं।

Credit: Virat-Kohli-Twitter

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: 400 करोड़ में बना रहा है एक और स्टेडियम, तस्वीर आई सामने

ऐसी और स्टोरीज देखें