Apr 14, 2024
इसको मैं इतना मारूंगा ना...विराट को आई मिचेल जॉनसन से भिड़ंत की याद
Navin Chauhanविराट ने एक हालिया इवेंट में साल 2014-15 के ऑस्ट्रेलिया दौरे को याद किया।
विराट ने कंगारू पेसर मिचेल जॉनसन के साथ हुई भिड़ंत का किस्सा साझा किया।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैच की टेस्ट सीरीज खेली गई थी।
पहले टेस्ट में जब विराट बैटिंग करने आए तो जॉनसन की बाउंसर उनके हेलमेट पर लगी।
विराट दो महीने से योजना बना रहे थे लेकिन सबकुछ मैदान पर उतरते ही उलट गया।
गेंद तेजी से हेलमेट पर लगी तो विराट को इस बात पर यकीन नहीं हुआ।
गेंद के हेलमेट लगते ही विराट की बांई आंख के पास सूजन आ गई।
ऐसे में दो गेंद बाद लंच हो गया और विराट वापस पवेलियन लौट गए।
ड्रेसिंग रूम में विराट के मन में ये सवाल उमड़ रहा था कि उसने मेरे सिर पर गेंद कैसे मारी।
उसके बाद विराट के मन में कहा मैं इस सीरीज में इतना मारूंगा ना इसको...।
बाद में ऐसा ही हुआ और विराट ने सीरीज में 4 शतक की मदद से उन्होंने 692 रन बनाए।
जॉनसन और विराट के बीच पूरी सीरीज में कड़ी टक्कर हुई जिसमें विराट भारी पड़े।
विराट जॉनसन पर भारी पड़े और सीरीज में तीन टेस्ट में कुल 13 विकेट अपने नाम किए।
इस टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को 0-2 के अंतर से हार का सामना करना पड़ा।
Thanks For Reading!
Next: T20 क्रिकेट में 500 से ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज
Find out More