Nov 2, 2023

​क्रिकेट के भगवान के सामने उनके ही रिकॉर्ड से चूके विराट

Navin Chauhan

विराट कोहली विश्व कप 2023 में एक बार फिर शतक जड़ने से चूक गए।

Credit: AP

श्रीलंका के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में विराट कोहली 88 रन बनाकर आउट हुए।

Credit: AP

इसके साथ ही विराट कोहली का वनडे में सचिन तेंदुलकर के 49 शतकों की बराबरी का मौका निकल गया।

Credit: AP

विराट के पास सचिन के सामने उनके ही घर पर बड़ी उपलब्धि हासिल करने का शानदार मौका था।

Credit: AP

दिलशान मधुशंका की गेंद पर विराट शॉर्ट कवर पर पथुम निशंका की गेंद पर लपके गए।

Credit: AP

विराट कोहली मौजूदा विश्व कप में तीसरी बार शतक जड़ने से चूके हैं।

Credit: AP

विराट को मुंबई में शतक से चूकने का मलाल सबसे ज्यादा होगा।

Credit: AP

विराट अबतक विश्व कप में 7 मैच में 85, 55*, 16, 103*, 95, 0,88 रन की पारी खेल चुके हैं।

Credit: AP

विराट के नाम 7 मैच की 7 पारियों में 88.4 के औसत से 442 रन हो गए हैं।

Credit: AP

विराट कोहली मौजूदा विश्व कप में भारत के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हुए हैं।

Credit: AP

Thanks For Reading!

Next: टॉप स्कोरर और विकेटटेकर एक साथ मैदान पर आए नजर, देखें दिल छू लेने वाली तस्वीर