Mar 12, 2023

अहमदाबाद टेस्ट में विराट कोहली के रिकॉर्ड

समीर कुमार ठाकुर

3 साल बाद टेस्ट में जड़ा शतक

विराट कोहली ने 1,205 दिन के लंबे इंतजार के बाद जड़ा टेस्ट में शतक।

Credit: BCCI

अहमदाबाद में खेली 186 रन की पारी

अहमदाबाद टेस्ट में उन्होंने 186 रन की पारी खेली।

Credit: BCCI

कोहली ने जड़ा टेस्ट करियर का 28वां शतक

कोहली के टेस्ट करियर का यह 28वां शतक है।

Credit: BCCI

भारत में यह उनका 50वां टेस्ट

भारत में यह उनका 50वां टेस्ट मैच था।

Credit: BCCI

महान सुनील गावस्कर की बराबरी की

कोहली ने घर पर 50वें टेस्ट में शतक लगाकर सुनील गावस्कर की बराबरी कर ली। उन्होंने भी अपने 50वें टेस्ट शतक पर सेंचुरी लगाई थी।

Credit: BCCI

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सर्वाधिक स्कोर

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में यह उनका सर्वाधिक स्कोर है।

Credit: BCCI

इंटरनेशन क्रिकेट में जड़ा 75वां शतक

इंटरनेशन क्रिकेट में यह उनका 75वां शतक है। सचिन के 100 शतकों से वह अब 25 शतक दूर हैं।

Credit: BCCI

WTC में सबसे ज्यादा रन कोहली के नाम

विराट कोहली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में रोहित से आगे निकल गए हैं।

Credit: BCCI

WTC में अब कोहली के नाम 1,803 रन

अब WTC में विराट कोहली ने 52 पारियों में 1,803 रन बना लिए हैं, जिसमें 3 शतक भी शामिल है।

Credit: BCCI

बॉर्डर-गावस्कर सीरीज 2023 के सिरमौर बने कोहली

विराट कोहली 186 रन की पारी के दम पर बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए। उनके खाते में अब 297 रन।

Credit: BCCI

Thanks For Reading!

Next: महाकाल दर्शन के बाद कोहली का 'विराट प्रदर्शन'