Feb 08, 2025
भारत के लिए फॉर्म से जूझ रहे कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर पारी की शुरुआत करेंगे। इस मुकाबले में उनका जोड़ीदार बदल जाएगा।
Credit: AP
रोहित के साथ इस मुकाबले में पारी की शुरुआत करने उपकप्तान शुभमन गिल उतरेंगे जिन्होंने नागपुर में 87 रन की मैच जिताऊ पारी खेली थी।
Credit: AP
नागपुर में विराट कोहली घुटने में सूजन की वजह से नहीं खेल सके थे। ऐसे में उनकी प्लेइंग 11 में तीसरे नंबर पर वापसी होगी जो उनकी फेवरेट बैटिंग पोजीशन है।
Credit: AP
पहले वनडे में शानदार अर्धशतक जड़ने वाले श्रेयस अय्यर प्लेइंग-11 में बने रहेंगे और चौथे पायदान पर ही बल्लेबाजी करने उतरेंगे।
Credit: AP
नागपुर में अर्धशतकीय पारी खेलने वाले अक्षर पटेल एक बार फिर पांचवें पायदान पर बल्लेबाजी करेंगे। मिडिल ओवरों में लेफ्ट-राइट कॉम्बिनेशन गेंदबाजों की लय बिगाड़ने में अहम साबित होता है।
Credit: AP
केएल राहुल दूसरे वनडे में भी टीम के लिए विकेटकीपिंग करते नजर आएंगे। राहुल नागपुर में बल्ले से तो नाकाम रहे थे लेकिन अच्छी विकेटकीपिंग उन्होंने की थी।
Credit: AP
ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या भारत के लिए तीसरे तेज गेंदबाज की भूमिका अदा करेंगे। वो टीम के लिए फिनिशर की भूमिका भी अदा करेंगे।
Credit: AP
नागपुर में फिरकी के बल पर अंग्रेजों को घुटने के बल लाने वाले ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा प्लेइंग-11 में बने रहेंगे। वो स्पिन गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी को भी गहराई देंगे।
Credit: AP
लगातार दो मैच मुकाबले टीम इंडिया के लिए खेलने के बाद मोहम्मद शमी को कटक में आराम दिया जा सकता है और अर्शदीप को वनडे में डेब्यू का मौका दूसरे वनडे में मिल सकता है।
Credit: AP
नागपुर में वनडे डेब्यू में तीन विकेट चटकाने वाले युवा पेसर हर्षित राणा प्लेइंग-11 में शामिल रहेंगे और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपना दावा पेश करेंगे।
Credit: AP
पहले वनडे में एक विकेट चटकाने वाले कुलदीप यादव की जगह प्लेइंग-11 में वरुण चक्रवर्ती को शामिल किया जा सकता है। उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम में शामिल करने से पहले आजमाने के दो मौके ही शेष बचे हैं।
Credit: AP
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स