Sep 17, 2023

सिराज को विराट ने दिया था जिंदगी का सबसे बड़ा सरप्राइज, देखते ही कर लिया था हग

अभिषेक गुप्ता

मोहम्मद सिराज और विराट कोहली के बीच जबरदस्त बॉन्डिंग है।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

​सिराज उन्हें भैया पुकारते हैं, जबकि कोहली उन्हें मियां बुलाते हैं।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

फिर भी क्रिकेट में नाम होने के बाद सिराज जमीन से जुड़े हुए हैं।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

मो.सिराज ने बताया था कि उन्हें गाड़ी-वगैरह का कोई शौक नहीं था।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

हालांकि, उनके लिए सबसे बड़ी और पहली प्राथमिकता घर थी।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

यही वजह है कि उन्होंने सबसे पहले फैमिली को घर खरीदकर दिया था।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

उन्होंने इसके बाद पूरी टीम इंडिया को अपने यहां डिनर पर बुलाया था।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

निमंत्रण के दौरान कोहली ने फोन पर बहाना बनाकर मना कर दिया था।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

वैसे, जिस दिन पहुंचना था उस रोज दरवाजे से सबसे पहले घर में कोहली पहुंचे थे।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

सिराज उन्हें देखकर गदगद हो गए थे। उन्होंने कोहली को तुरंत गले लगाया था।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

सिराज के मुताबिक, "यही उनकी लाइफ का बेस्ट सरप्राइज गिफ्ट था।"

Credit: AP

मियां के इलाके में हल्ला हो गया था कि "टोली चौकी में विराट कोहली आए हैं।"

Credit: AP

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: श्रीलंका के खिलाफ कुछ ऐसा है मिया भाई का रिकॉर्ड, आंकड़े देख रह जाएंगे दंग

ऐसी और स्टोरीज देखें