Nov 28, 2023

विराट बोले सिर्फ इस गेंदबाज से डरता था, उधर से मिला गजब जवाब

शिवम अवस्थी

मॉर्डन क्रिकेट का शहंशाह

विराट कोहली इस युग के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों में गिने जाते हैं और उन्होंने बेहद कम समय में ये मुकाम हासिल किया है।

Credit: AP

IND vs SA: टीम का ऐलान

रिकॉर्ड्स के शिखर पर

विराट कोहली ने हाल ही में 50वां वनडे शतक जड़कर महान सचिन तेंदुलकर के 49 शतकों के विश्व रिकॉर्ड को भी तोड़ डाला। विश्व कप 2023 में हासिल की गई ये सफलता सदियों तक याद रखी जाएगी।

Credit: AP

डरते हैं तमाम गेंदबाज

विश्व क्रिकेट में इस समय तमाम धुरंधर गेंदबाज ऐसे हैं जो विराट कोहली का सामना करने से डरते हैं, इसका प्रमाण है उनका रनों का अंबार जो उन्होंने दुनिया के तमाम देशों में खेलते हुए खड़ा किया है।

Credit: AP

कुछ ने परेशान भी किया है, लेकिन डरे नहीं

वहीं कुछ ऐसे गेंदबाज भी हैं जिन्होंने विराट कोहली को अलग-अलग प्रारूपों में परेशान किया है लेकिन इनका सामना करने से कोहली कभी डरे नहीं और कई मौकों पर बल्ले से जवाब भी दिया।

Credit: AP

कौन है वो गेंदबाज जिससे विराट डरते थे?

विराट वैसे तो किसी भी गेंदबाज से खौफ खाते नजर नहीं आते और उनकी पारियां ज्यादातर आक्रामक ही रहती हैं लेकिन एक इंटरव्यू में उन्होंने सबको चौंकाते हुए बताया था कि एक गेंदबाज ऐसा है जिससे वो डरते थे। आइए जानते हैं कि कौन है वो गेंदबाज।

Credit: AP

विराट ने खुद बताया उस गेंदबाज का नाम

एक इंटरव्यू में विराट कोहली ने खुद उस गेंदबाज के नाम का खुलासा किया था जिसकी गेंदों से उनको डर लगता था, हालांकि दिलचस्प बात ये है कि विराट ने उस गेंदबाज का कभी सामना भी नहीं किया और उन्होंने खुशी जताई कि ऐसा कभी नहीं हुआ।

Credit: AP

वसीम अकरम हैं वो धुरंधर

विराट कोहली ने इस इंटरव्यू में कहा था कि, जिस गेंदबाज से मैं सबसे ज्यादा डरता रहा, या मैं उससे डरता अगर उसके खिलाफ खेला होता, तो वो वसीम अकरम थे। गौरतलब है कि विराट का करियर शुरू होने से काफी पहले वसीम अकरम का संन्यास हो चुका था।

Credit: Instagram/WasimAkram

उधर से भी एक बयान आया

वसीम अकरम भी अपने बयान में विराट की तारीफ करते हुए कुछ खास कह चुके हैं। ये विराट के बयान का उल्टा है। अकरम ने कहा कि अगर मैं विराट कोहली जैसे बल्लेबाज के सामने गेंदबाजी करता तो बेशक चिंतित रहता।

Credit: Instagram/WasimAkram

बेहद धारदार थे स्विंग किंग

वसीम अकरम विश्व क्रिकेट इतिहास के सबसे शानदार स्विंग गेंदबाजों में शुमार किए जाते हैं। पाकिस्तान के इस बाएं हाथ के गेंदबाज की रफ्तार और साथ में सटीक स्विंग ने दुनिया के एक से एक बल्लेबाज को खौफ में रखा। वसीम अकरम ने वनडे और टेस्ट में मिलाकर 916 विकेट लिए।

Credit: Instagram/WasimAkram

विराट इन दिनों अपने ही जोन में

जिस तरह से विराट कोहली इन दिनों बैटिंग कर रहे हैं, उससे ये साफ दिखता है कि वो अपने ही जोन में हैं। उनकी तैयारी, मैच में कैसे खेलना है, क्या रणनीति होगी सब सटीक बैठ रहा है। विश्व कप 2023 में सर्वाधिक रन इसका प्रूफ रहा और आगे का सफर और दिलचस्प होने की उम्मीद है।

Credit: AP

Thanks For Reading!

Next: गुजरात टाइटंस पछताएगा, इस बल्लेबाज ने 41 गेंदों में जड़ा शतक