Nov 15, 2023

सिर्फ 50 शतक नहीं, विराट ने सचिन का ये गजब रिकॉर्ड भी तोड़ डाला

शिवम अवस्थी

विराट का एक और धमाल

विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में इस विश्व कप का अपना तीसरा शतक जड़कर खलबली मचा दी।

Credit: AP

वनडे शतकों का अर्धशतक

विराट का ये शतक उनके वनडे करियर का 50वां शतक है जिसके साथ ही अब वो उस आंकड़े पर आकर खड़े हो गए हैं जहां पर दुनिया को कोई खिलाड़ी नहीं है।

Credit: AP

महान तेंदुलकर को पीछे छोड़ा

विराट कोहली ने इस लाजवाब 50वें शतक के साथ महान सचिन तेंदुलकर के 49 वनडे शतकों के वर्ल्ड रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है।

Credit: AP

पारी के बाद दौड़कर मिलने आए मास्टर

विराट की इस ऐतिहासिक पारी के बाद एक तरफ जहां विराट ने मैदान से सचिन को झुकते हुए सलाम किया। वहीं दूसरी तरफ पारी के बाद सचिन ने दौड़कर आकर विराट को गले लगा लिया।

Credit: Twitter

सिर्फ एक रिकॉर्ड नहीं तोड़ा है

आपको बता दें कि विराट कोहली ने सिर्फ 50वां वनडे शतक जड़कर सचिन तेंदुलकर के सर्लाधिक वनडे शतकों का रिकॉर्ड नहीं तोड़ा है।

Credit: Twitter

कोहली ने खत्म की एक और जंग

वनडे शतकों के जंग खत्म करने के बाद विराट कोहली ने वनडे विश्व कप के एक सीजन में सर्वाधिक रन बनाने की जंग भी अब खत्म कर दी है और सचिन तेंदुलकर से आगे निकल गए हैं।

Credit: Twitter

एक मैच, सचिन के दो रिकॉर्ड टूटे

विराट ने ना सिर्फ सचिन के वनडे शतकों का रिकॉर्ड तोड़ा बल्कि एक विश्व कप संस्करण में सर्वाधिक रनों का रिकॉर्ड भी तोड़ा। सचिन ने ये रिकॉर्ड 2003 वनडे विश्व कप में बनाया था जिसे अब विराट ने तोड़ डाला है।

Credit: Twitter

सचिन और विराट के आंकड़े

सचिन ने 2003 विश्व कप में 673 रन बनाए थे, तब से लेकर अब तक ये विश्व रिकॉर्ड कायम था। लेकिन अब विराट विश्व कप 2023 में 711 रन बना चुके हैं और सचिन से काफी आगे निकलते हुए इस रिकॉर्ड के नए किंग बन गए हैं।

Credit: Twitter

अभी भी जारी है टक्कर

वैसे इन दो महारथी क्रिकेट के चेहरों के बीच ये टक्कर अभी समाप्त नहीं हुई है, क्योंकि सचिन ने रिकॉर्ड का ऐसा पहाड़ खड़ा किया है जिस पर पूरी तरह चढ़ पाना विराट के लिए अभी आसान नहीं होगा। इसमें टेस्ट क्रिकेट के आंकड़े भी शामिल हैं।

Credit: Twitter

फिलहाल कोहली ही किंग

सचिन के कई रिकॉर्ड टूटने बाकी हैं और उम्मीद है आने वाले दिनों में वो रिकॉर्ड भी टूटेंगे। फिलहाल की बात करें तो कोहली ने साबित कर दिया है कि बल्ला उनके हाथ में है तो आज के किंग सिर्फ और सिर्फ वही हैं।

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: ​विराट कोहली ने रिकी पोंटिंग को पछाड़ा, वनडे में बनाया खास रिकॉर्ड