Oct 8, 2023
कोहली ने तोड़ डाला सचिन तेंदुलकर का सालों पुराना ODI रिकॉर्ड
शिवम अवस्थी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 200 रनों का पीछा करते हुए भारत ने 3 विकेट सस्ते में गंवा दिए।
Credit: AP
विराट कोहली पिच पर आए और खूंटा गाड़ दिया और अपने अंदाज में खेलने लगे।
Credit: AP
शुरुआत में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों ने कुछ बाउंसर्स से उनको डराया जरूर।
Credit: AP
लेकिन केएल राहुल के साथ साझेदारी बनते ही विराट भी आक्रामक होने लगे।
Credit: AP
देखते-देखते उन्होंने राहुल के साथ मिलकर टीम को खराब स्थिति से बाहर निकाला।
Credit: AP
इसी बीच विराट ने महान सचिन तेंदुलकर का एक और रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया।
Credit: AP
ये है आईसीसी वाइट बॉल इवेंट्स में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड।
Credit: AP
महान तेंदुलकर ने ICC वाइट बॉल इवेंट्स की 58 पारियों में 2719 रन बनाए थे।
Credit: AP
अब विराट कोहली ने 64 पारियों में सचिन के आंकड़े को पीछे छोड़ दिया है।
Credit: AP
अब विराट की नजरें होंगी वनडे में सचिन के 49 शतक के रिकॉर्ड पर। जिससे वो 2 शतक दूर हैं।
Credit: AP
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: कंगारूओं के खिलाफ ODI में 1679 दिन बाद हिटमैन पर छाई मनहूसियत
ऐसी और स्टोरीज देखें