Jan 15, 2024
विराट ने चेज करने में की तीनों फॉर्मेट में मास्टरी
समीर कुमार ठाकुरविराट ने इंदौर में खेले गए दूसरे टी20 मैच में 14 महीने बाद वापसी की।
इस मुकाबले में 5 चौकों की मदद से उन्होंने 16 गेंद में 29 रन की पारी खेली।
इसके साथ ही T20I क्रिकेट में चेज करते हुए उन्होंने 2,000 रन भी पूरे किए।
वह ऐसा करने वाले एशिया के पहले क्रिकेटर बन गए।
बात केवल T20I की नहीं है चेज करते हुए विराट ने तीनों फॉर्मेट में 2,000 रन बनाए हैं।
टेस्ट क्रिकेट में भी विराट के नाम चेज करते हुए 2,000 से ज्यादा रन हैं।
टेस्ट में 9 हजार से 152 रन दूर विराट इस फॉर्मेट में 29 शतक लगा चुके हैं।
उन्होंने क्रिकेट के रेड बॉल फॉर्मेट में 7 दोहरा शतक भी लगाया है।
वनडे में तो चेज करते हुए विराट के नाम 7,794 रन हैं।
आंकड़े बताते हैं कि उन्होंने क्रिकेट के हर फॉर्मेट में चेज करते हुए मास्टरी कर ली है।
Thanks For Reading!
Next: दुबे ने किया ऐसा काम, रोहित-विराट से ऊपर आया नाम
Find out More