Sep 19, 2023
कोहली की बैटिंग ग्लव्स की लगी बोली, कीमत जान छूट जाएंगे पसीने
समीर कुमार ठाकुरपाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप में कोहली की ऐतिहासिक पारी याद है न आपको।
कोहली ने उस मैच में 53 गेंद पर नाबाद 82 की पारी खेली थी।
उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 4 छक्के लगाए थे।
कोहली ने आखिरी 8 गेंद पर 28 रन बनाए थे और टीम इंडिया को असंभव दिख रही जीत दिलाई।
उनका हारिस रऊफ की दो गेंद पर मारा गया दो सिक्स हमेशा के लिए फैंस के दिल में बस गया।
क्या आप जानते हैं, उस मैच में कोहली ने जो ग्लव्स पहनी थी, कितने में बिकी है।
कोहली की वो ग्लव्स एक ऑक्शन के दौरान 3.2 लाख की बड़ी रकम में बिकी है।
दरअसल उनका यह ग्लव्स चैपल फाउंडेशन के डिनर पार्टी के दौरान बिकी है।
कोहली के ग्लव्स की ये डिमांड बताने के लिए काफी है कि वह कितने लोकप्रिय हैं।
वर्तमान में विराट कोहली शानदार फ़ॉर्म में हैं, उम्मीद है वह वर्ल्ड कप में भी दम दिखाएंगे।
Thanks For Reading!
Next: वर्ल्ड कप से पहले कोहली और हिटमैन का बप्पा दर्शन, गब्बर ने भी मांगी मन्नत
Find out More