Jan 1, 2024

​क्रिकेट में बड़ा उलटफेर, अफगानिस्तान को इस टीम ने हराया

Siddharth Sharma

​बड़ी टीमों को मात देने वाली अफगानिस्तान ही उलटफेर का शिकार हो गई है।

Credit: UAE-Cricket-Twitter

​अफगानिस्तान को यूएई ने दूसरे टी20 मैच में 11 रनों से मात दे दी है।

Credit: UAE-Cricket-Twitter

​इस जीत के साथ उन्होंने श्रृंखला को 1-1 से बराबर कर ली है।

Credit: UAE-Cricket-Twitter

​ये यूएई की अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में केवल तीसरी जीत है।

Credit: UAE-Cricket-Twitter

​मैच में यूएई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 166 रन बनाए।

Credit: UAE-Cricket-Twitter

​टीम की तरफ से मोहम्मद वसीम और आर्यन ने शानदार पारी खेली।

Credit: UAE-Cricket-Twitter

​इसके जवाब में उतरी अफगानिस्तान की टीम केवल 155 रन ही बना सकी।

Credit: UAE-Cricket-Twitter

​टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद नबी ने शानदार पारी खेली लेकिन जीत नहीं दिला पाए।

Credit: ICC-Twitter

​यूएई की तरफ से अली नासेर ने 4 विकेट झटके और धमाल मचा दिया।

Credit: UAE-Cricket-Twitter

​दोनों के बीच निर्णायक मैच 2 जनवरी 2024 को खेला जाने वाला है।

Credit: UAE-Cricket-Twitter

Thanks For Reading!

Next: ​ICC क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड जीतने वाले भारतीय​