Feb 5, 2024
पाकिस्तान को मिला एक और घातक तेज गेंदबाज
Navin Chauhanपाकिस्तान क्रिकेट को एक और नया घातक तेज गेंदबाज मिल गया है।
ये तेज गेंदबाज हैं अंडर-19 विश्व कप में कहर बरपा रहे 18 वर्षीय उबैद शाह।
उबैद शाह पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह के छोटे भाई हैं।
उबैद ने सेमीफाइनल मुकाबले से पहले उबैद ने 17 विकेट अपने नाम कर लिए हैं।
अंडर-19 विश्व कप में उबैद दूसरे सबसे ज्यादा विकेट झटकने वाले बॉलर हैं।
उबैद ने ये 17 विकेट 10.52 के औसत और 4.06 की इकोनॉमी के साथ चटकाए हैं।
उबैद ने अपनी गेंदबाजी का लोहा सुपर सिक्स मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ मनवाया।
अहम मुकाबले में पांच विकेट चटकाकर उन्होंने पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचाया।
महज 18 साल की उम्र में ही उबैद तेज रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं।
सटीक यॉर्कर फेंकने के साथ-साथ उनके पास रिवर्स स्विंग का भी हुनर है।
गेंद को रिवर्स स्विंग कराने की कला गेंदबाजों में अनुभव के साथ आती है जो उबैद के पास अभी है
उबैद ऐसी गेंदबाजी करते रहे तो उन्हें नसीम की तरह जल्दी टेस्ट डेब्यू का मौका मिलेगा।
Thanks For Reading!
Next: IPL: स्टंप उखाड़कर सबसे ज्यादा शिकार करने वाले गेंदबाज
Find out More