कौन है मिन्नू मणि, जिसे पहली बार मिला भारतीय टीम में मौका

समीर कुमार ठाकुर

Jul 3, 2023

कप्तान के साथ खड़ी यह केरल की मन्नू मणि हैं, जिनका पहली बार नेशनल टीम में सेलेक्शन हुआ है।

Credit: Instagram-Minnu-Mani

24 साल की मन्नू केरल के वायनाड जिले के मानन्तवाडि गांव से आती हैं।

Credit: Instagram-Minnu-Mani

मन्नू का चयन बांग्लादेश दौरे के लिए चुनी गई टी20 टीम में किया गया है।

Credit: Instagram-Minnu-Mani

वह केरल की पहली महिला खिलाड़ी हैं जिसका सेलेक्शन हुआ है।

Credit: Instagram-Minnu-Mani

मिन्नू एक ऑलराउंडर हैं, जो ऑफ स्पिन गेंदबाजी करती हैं।

Credit: Instagram-Minnu-Mani

​24 साल की मिन्नू कुरचिया जनजाती से आती हैं।

Credit: Instagram-Minnu-Mani

अभी हाल ही में वह ऐतिहासिक WPL 2023 का भी हिस्सा थीं।

Credit: Instagram-Minnu-Mani

​उन्हें दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 30 लाख में खरीदा था।

Credit: Instagram-Minnu-Mani

वह WPL खेलने वाली भी केरल की पहली महिला खिलाड़ी बनी थीं।

Credit: Instagram-Minnu-Mani

​उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से 3 मैच खेला।

Credit: Instagram-Minnu-Mani

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: हार में खेली गई टेस्ट क्रिकेट की बेस्ट पारियां

ऐसी और स्टोरीज देखें