Sep 15, 2023

वर्ल्ड कप में खतरनाक साबित होंगे ये 5 स्पिन गेंदबाज

समीर कुमार ठाकुर

पहले नंबर पर अफगानिस्तान के राशिद खान हैं, जो इस वर्ल्ड कप में खतरनाक साबित होंगे।

Credit: ICC

राशिद 94 मैच में 19.53 की औसत से 172 विकेट ले चुके हैं।

Credit: ICC

दूसरे नंबर पर वानिंदू हसरंगा हैं जो बल्लेबाजों के लिए मुश्किल खड़ी कर सकते हैं।

Credit: ICC

48 मैच में 67 विकेट ले चुके हसरंगा ने वनडे में 5 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है।

Credit: ICC

तीसरे नंबर पर नंबर वन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा हैं।

Credit: ICC

जडेजा अपने 200 वनडे विकेट से एक कदम दूर हैं और वह किसी भी पिच पर गेंदबाजी कर सकते हैं।

Credit: ICC

चौथे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के स्पिन गेंदबाज एडम जैंपा का नाम है।

Credit: ICC

जैंपा 81 मैच में 28.08 की औसत से 136 विकेट ले चुके हैं।

Credit: ICC

चौथे नंबर पर डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड का गेंदबाज आदिल रशीद है।

Credit: ICC

126 मैच में 184 विकेट ले चुके आदिल के पास 200 विकेट पूरा करने का सुनहरा मौका है।

Credit: ICC

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: नंबर.1 बनकर आए थे, ताजा ODI रैंकिंग देखकर रो देगा पाकिस्तान

ऐसी और स्टोरीज देखें