Apr 21, 2023
आरसीबी की तरफ से खेली गई टॉप 5 बेस्ट पारी
समीर कुमार ठाकुर
इस सूची में यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल का नाम सबसे ऊपर है।
Credit: ipl/bcci
गेल ने पुणे वॉरियर्स के खिलाफ मचाया था धमाल
Credit: ipl/bcci
क्रिस गेल ने पुणे के खिलाफ नाबाद 175 रन की पारी खेली थी।
Credit: ipl/bcci
2012 में दिल्ली के खिलाफ खेली थी नाबाद 128 रन की पारी
Credit: ipl/bcci
2015 में पंजाब के खिलाफ भी बोला था गेल ने हल्ला
Credit: ipl/bcci
इस पारी में उन्होंने 7 चौके और 12 छक्के लगाए थे।
Credit: ipl/bcci
57 गेंद में खेली थी 117 रन की विस्फोटक पारी।
Credit: ipl/bcci
दूसरे नंबर पर डिविलियर्स हैं, जिन्होंने गुजरात लॉयन्स और मुंबई के खिलाफ शतक जड़ा है।
Credit: ipl/bcci
डिविलियर्स ने मुंबई में 2015 में नाबाद 133 रन की पारी खेली थी।
Credit: ipl/bcci
उन्होंने 2015 में गुजरात लॉयंस के खिलाफ नाबाद 129 रन की पारी खेली थी।
Credit: ipl/bcci
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: पंजाब के खिलाफ विराट ने अपने नाम किए ये बड़े रिकॉर्ड्स
ऐसी और स्टोरीज देखें