Feb 6, 2024

​U19 World Cup: इन 5 खिलाड़ियों के दम पर फाइनल में पहुंचा भारत

Navin Chauhan

कप्तान उदय सहारण टीम इंडिया को फाइनल में पहुंचाने वाले सबसे अहम खिलाड़ी रहे।

Credit: BCCI

सहारण ने सेमीफाइनल में 81 रन की मैच जिताऊ पारी खेली।

Credit: BCCI

​सहारण टूर्नामेंट में 6 मैच की 6 पारियों में सबसे ज्यादा 389 रन बनाए हैं।

Credit: BCCI

सचिन धस टीम इंडिया को फाइनल में पहुंचाने में दूसरे अहम खिलाड़ी रहे।

Credit: BCCI

धस ने सेमीफाइनल में 95 गेंद में 96 रन की शानदार पारी खेली।

Credit: BCCI

सौमी पांडे टीम को फाइनल तक पहुंचाने वाले तीसरे अहम प्लेयर रहे।

Credit: BCCI

​पांडे ने 6 मैच में 17 विकेट चटकाए और सबसे सफल भारतीय गेंदबाज रहे हैं।

Credit: BCCI

मुशीर खान का योगदान टीम को फाइनल तक पहुंचाने में अहम रहा।

Credit: BCCI

मुशीर ने 6 मैच में 2 शतक सहित 338 रन बनाए वो रनों की रेस में दूसरे स्थान पर हैं

Credit: BCCI

पेसर राज लिंबानी का योगदान भारत की फाइनल तक की यात्रा में अहम रहा।

Credit: BCCI

लिंबानी ने 6 मैच में 8 विकेट लिए लेकिन टीम को कसी हुई शुरुआत हर मैच में दिलाई।

Credit: BCCI

Thanks For Reading!

Next: अंडर-19 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में चमके सचिन