Oct 29, 2023

विश्व कप इतिहास में इन पांच मैच में लग चुका है रनों का अंबार

Navin Chauhan

धर्मशाला में ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड के खेले गए विश्व कप मुकाबले में जमकर रन बरसे।

Credit: AP

पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट पर 388 रन का स्कोर खड़ा किया था।

Credit: AP

इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 50 ओवर में 383 रन 8 विकेट के नुकसान पर बना सकी।

Credit: AP

न्यूजीलैंड को धमाकेदार प्रदर्शन के बावजूद 5 रन के अंतर से हार का सामना करना पड़ा।

Credit: AP

इस मैच की दोनों पारियों में कुल मिलाकर 771 रन बने जो कि विश्व कप में नया रिकॉर्ड है।

Credit: AP

इससे पहले ये रिकॉर्ड हाल ही में द. अफ्रीका और श्रीलंका के बीच खेले गए के नाम दर्ज था।

Credit: AP

उस मुकाबले में कुल 754 रन दोनों पारियों में बने थे और वो तब एक नया विश्व कप रिकॉर्ड था।

Credit: AP

2019 में ऑस्ट्रेलिया बांग्लादेश के बीच खेले गए मैच में 689 रन बने थे ये तीसरे स्थान पर है।

Credit: AP

वहीं विश्व कप 2023 में पाकिस्तान श्रीलंका के बीच हुआ मैच 689 रन के साथ चौथे पायदान पर है।

Credit: AP

पांचवें स्थान पर ऑस्ट्रेलिया-श्रीलंका के बीच 2015 में खेला मैच है जिसमें 688 रन बने थे।

Credit: AP

Thanks For Reading!

Next: ​​IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग 11​