Oct 29, 2023
विश्व कप इतिहास में इन पांच मैच में लग चुका है रनों का अंबार
Navin Chauhanधर्मशाला में ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड के खेले गए विश्व कप मुकाबले में जमकर रन बरसे।
पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट पर 388 रन का स्कोर खड़ा किया था।
इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 50 ओवर में 383 रन 8 विकेट के नुकसान पर बना सकी।
न्यूजीलैंड को धमाकेदार प्रदर्शन के बावजूद 5 रन के अंतर से हार का सामना करना पड़ा।
इस मैच की दोनों पारियों में कुल मिलाकर 771 रन बने जो कि विश्व कप में नया रिकॉर्ड है।
इससे पहले ये रिकॉर्ड हाल ही में द. अफ्रीका और श्रीलंका के बीच खेले गए के नाम दर्ज था।
उस मुकाबले में कुल 754 रन दोनों पारियों में बने थे और वो तब एक नया विश्व कप रिकॉर्ड था।
2019 में ऑस्ट्रेलिया बांग्लादेश के बीच खेले गए मैच में 689 रन बने थे ये तीसरे स्थान पर है।
वहीं विश्व कप 2023 में पाकिस्तान श्रीलंका के बीच हुआ मैच 689 रन के साथ चौथे पायदान पर है।
पांचवें स्थान पर ऑस्ट्रेलिया-श्रीलंका के बीच 2015 में खेला मैच है जिसमें 688 रन बने थे।
Thanks For Reading!
Next: IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग 11
Find out More