Jul 24, 2023

5 क्रिकेट वर्ल्ड कप मैच जब बॉलर्स ने हद कर दी, बना एक्स्ट्रा रनों का रिकॉर्ड

शिवम अवस्थी

1. पाकिस्तान VS स्कॉटलैंड 1999 वर्ल्ड कप

इंग्लैंड में हुए 1999 विश्व कप में पाक-स्कॉटलैंड मैच के दौरान सबसे ज्यादा एक्स्ट्रा रन बने। इस मैच में पाकिस्तान की टीम के खिलाफ स्कॉटलैंड के गेंदबाजों ने 59 एक्स्ट्रा रन दे डाले। इसमें वाइड के 33 रन, नो बॉल के 15 रन, 6 लेग बाइ और 5 बाइ के रन थे।

Credit: ICC/Twitter

जवाब में पाकिस्तान भी पीछे नहीं रहा

जब स्कॉटलैंड की टीम बैटिंग करने उतरी तो पाकिस्तानी गेंदबाजों ने 37 एक्स्ट्रा रन दिए। मैच में पाकिस्तान ने 262 रन का लक्ष्य दिया था, लेकिन गेविन हैमिल्टन की 76 रन की पारी के बावजूद स्कॉटलैंड 167 रन तक ही पहुंच सका।

Credit: ICC/Twitter

2. भारत VS जिंबाब्वे 1999 वर्ल्ड कप

भारत-जिंबाब्वे 1999 विश्व कप मैच में भारतीय गेंदबाजों ने 51 एक्स्ट्रा रन लुटा डाले। इसमें अगरकर की 5 नो बॉल और 4 वाइड शामिल थीं। जिंबाब्वे ने इस लचर गेंदबाजी के दम पर 252 रन बना डाले थे।

Credit: ICC/Twitter

भारत नहीं भूल पाएगा वो मैच

जवाब में उतरी टीम इंडिया हीथ स्ट्रीक और हेनरी ओलंगा के कहर से नहीं बच सकी और 45 ओवर में 249 रन पर सिमट गई। वैसे इस दौरान जिंबाब्वे ने भी 39 एक्स्ट्रा लुटाए।

Credit: ICC/Twitter

3. पाकिस्तान VS न्यूजीलैंड 1999 वर्ल्ड कप

तीसरे नंबर पर भी 1999 विश्व कप का मैच है जब पाक-न्यूजीलैंड टकराए। न्यूजीलैंड पहले बैटिंग करने उतरी और पाक गेंदबाजों ने इस दौरान 47 अतिरिक्त रन लुटाए दिए।

Credit: ICC/Twitter

न्यूजीलैंड की लचर गेंदबाजी

न्यूजीलैंड ने 242 रन का लक्ष्य दिया था और पाकिस्तान ने सिर्फ 1 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। इसकी वजह थी न्यूजीलैंड की लचर गेंदबाजी, सइद अनवर ने 113 रन और वस्ती ने 84 रन की पारी खेलकर मैच अपने पक्ष में कर लिया।

Credit: ICC/Twitter

4. केन्या VS पाकिस्तान 2011 वर्ल्ड कप

लिस्ट में चौथे नंबर पर है 2011 विश्व कप का केन्या-पाकिस्तान मैच। इस मैच में पाकिस्तान पहले बैटिंग करने उतरा और केन्या ने 46 एक्स्ट्रा रन लुटा दिए। पाकिस्तान ने 317 रनों का स्कोर खड़ा किया।

Credit: ICC/Twitter

पाकिस्तान की शानदार गेंदबाजी

318 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी केन्या की टीम 112 रन पर ही सिमट गई। इसका श्रेय गया शाहिद अफरीदी के 5 विकेट और उमर गुल के 2 विकेटों सहित कसी हुई गेंदबाजी को।

Credit: ICC/Twitter

5. भारत VS केन्या 1999 वर्ल्ड कप

लिस्ट में पांचवें नंबर पर भी 1999 वर्ल्ड कप का मैच है। भारत-केन्या मैच में भारत ने पहले बैटिंग करते हुए सचिन और द्रविड़ के शतकों से 329 रन बनाए। इस दौरान केन्या के गेंदबाजों ने ज्यादा एक्स्ट्रा रन नहीं दिए।

Credit: Twitter

भारत जीता लेकिन जमकर लुटाए एक्स्ट्रा रन

लक्ष्य का बचाव करने उतरे भारतीय गेंदबाजों ने खराब गेंदबाजी की। केन्या ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 235 रन बना डाले। इस दौरान भारतीय गेंदबाजों ने 44 एक्स्ट्रा रन लुटाए।

Credit: ICC/Twitter

Thanks For Reading!

Next: सौरव गांगुली हैं 'दादा', जानिए किस क्रिकेटर को कहते हैं दादी