Jan 12, 2024

T20I में इस मुकाम पर पहुंचने वाले पहले बॉलर बने साउदी

Navin Chauhan

न्यूजीलैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज टिम साउदी ने T20I में नया इतिहास रच दिया है।

Credit: ICC/BlackCaps-Twitter

साउदी ने पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के पहले टी20 में शानदार गेंदबाजी की।

Credit: ICC/BlackCaps-Twitter

साउदी ने पहले टी20 में 4 ओवर में 25 रन देकर 4 विकेट चटकाए।

Credit: ICC/BlackCaps-Twitter

इसी दौरान साउदी ने अंतरराष्ट्रीय टी20 में अपने 150 विकेट पूरे कर लिए।

Credit: ICC/BlackCaps-Twitter

डेब्युटेंट अब्बास अफरीदी साउदी का 150वां अंतरराष्ट्रीय टी20 शिकार बने।

Credit: ICC/BlackCaps-Twitter

साउदी अंतरराष्ट्रीय टी20 में 150 विकेट चटकाने वाले दुनिया के पहले बॉलर हैं।

Credit: ICC/BlackCaps-Twitter

35 वर्षीय साउदी ने ये उपलब्धि करियर का 118वां मैच खेलते हुए हासिल की।

Credit: ICC/BlackCaps-Twitter

साउदी के खाते में अब 151 विकेट 115 पारियों में दर्ज हो गए हैं।

Credit: ICC/BlackCaps-Twitter

टिम साउदी ने ये विकेट 22.96 के औसत और 8.11 की इकोनॉमी से झटके हैं।

Credit: ICC/BlackCaps-Twitter

टी20आई में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 18 रन देकर 5 विकेट रहा है।

Credit: ICC/BlackCaps-Twitter

Thanks For Reading!

Next: एबी डी विलियर्स ने बताया IPL 2024 के विजेता का नाम