Aug 13, 2023
5 मैच में ही तिलक वर्मा ने तोड़ा सूर्या और सहवाग का रिकॉर्ड
Navin Chauhan20 साल के तिलक वर्मा ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शानदार शुरुआत की है।
BCCI से क्यों छिना ब्लू टिकट तिलक ने अपने आईपीएल के फॉर्म और धमाल को इंटरनेशनल क्रिकेट में भी जारी रखा।
वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के पांच मैचों में वो अपनी छाप छोड़ने में सफल रहे।
39 रन की आतिशी पारी के साथ उन्होंने अपने टी20आई करियर की शुरुआत की।
इसके बाद उन्होंने एक अर्धशतक(51) भी सीरीज के दूसरे टी20 में जड़ा था।
सीरीज के पांच मैचों में तिलक ने 39, 51, 49*, 7* और 27 रन की पारियां खेली।
पांच मैच की पांच पारियों में तिलक ने 2 बार नाबाद रहते हुए कुल 173 रन बनाए।
तिलक शुरुआती पांच टी20 मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे भारतीय बन गए।
उन्होंने इस मामले में सूर्यकुमार यादव(156) और वीरेंद्र सहवाग(158) को पीछे छोड़ा।
पहले पांच टी20आई में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय दीपक हुड्डा(215) हैं।
दीपक हुड्डा के बाद दूसरे पायदान पर केएल राहुल(187) हैं।
Thanks For Reading!
Next: अब क्रिकेट में भी होगा रेड कार्ड, जानिए नियम
Find out More