Jan 14, 2024
एक मैच,3 बार हैट्रिक लेने का मौका, सारे गेंदबाज फेल
Siddharth Sharmaपाकिस्तान और न्यूजीलैंड के दूसरे टी20 मैच में एक अनोखी घटना देखने को मिली।
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 194 रन बनाए।
इसके जवाब में पाकिस्तान 173 पर ऑलआउट होकर हार गई।
मैच के दौरान तीन बार हैट्रिक का मौका बना लेकिन हर गेंदबाज फेल रहा।
अब्बास अली ने पहले मिचेल और बाद में 17वें ओवर की पहली गेंद पर चैपमैन को आउट किया।
ओवर की दूसरी गेंद पर उनके पास हैट्रिक का मौका था लेकिन सेंटनर ने इसे संभल कर खेला।
हैरिस राउफ ने 19वें ओवर की पहली दो गेंदों पर फिलिप्स और मिल्न का शिकार किया।
तीसरी गेंद पर हैट्रिक का मौका था लेकिन ईश सोढ़ी ने समझदारी से इसे नहीं होने दिया।
एडम मिल्न ने 19वें ओवर की पहली और दूसरी गेंद पर शाहीन और उसामा मीर को आउट किया।
उनके पास हैट्रिक का मौका था लेकिन वे भी फेल रहे और राउफ ने तीसरी गेंद पर एक रन ले लिया।
Thanks For Reading!
Next: राम भक्त बना पाकिस्तान का यह क्रिकेटर
Find out More