रांची टेस्ट मैच में भारत की जीत के 3 सुपरस्टार

शिवम अवस्थी

Feb 26, 2024

​भारत की दमदार जीत

भारत और इंग्लैंड के बीच रांची में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने 5 विकेट से जीत दर्ज करते हुए घर में लगातार 17वीं टेस्ट सीरीज जीतने का कमाल किया है। आइए आपको बताते हैं भारत की जीत के 3 हीरो कौन रहे।

Credit: AP

1. ध्रुव जुरेल

अपने करियर का दूसरा टेस्ट मैच खेल रहे युवा बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने एक बार फिर अपना दम दिखाया और अपनी बल्लेबाजी से सबके दिल जीत लिए।

Credit: AP

जुरेल की शानदार पारियां

ध्रुव जुरेल ने सबसे पहले मैच की पहली पारी में तब 90 रनों की शानदार पारी खेली जब टीम इंडिया मुश्किल में थी। उनके दम पर ही भारत 307 रन के स्कोर तक पहुंच सका।

Credit: AP

मैन ऑफ द मैच बने

वहीं दूसरी पारी में ध्रुव जुरेल एक बार फिर लड़खड़ाती भारतीय पारी को संभाला और 77 गेंदों में नाबाद 39 रन बनाकर टीम को जीत दिलाकर लौटे। उन्हें पहली बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में मैन ऑफ द मैच चुना गया।

Credit: AP

2. रविचंद्रन अश्विन

भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन एक बार फिर चमके और जरूरत के समय पर टीम इंडिया का बखूबी साथ दिया।

Credit: AP

एक और पंजा

अश्विन पहली पारी में 1 विकेट ले चुके थे, जब दूसरी पारी में इंग्लैंड की टीम को जल्दी और सस्ते में समेटने की जरूरत थी, तब अश्विन ने फिर जादू चलाया और 5 विकेट ले डाले। इंग्लैंड 145 रन पर सिमट गई।

Credit: AP

अश्विन के रिकॉर्ड

इस दौरान अश्विन भारत में 350 टेस्ट विकेट पूरे करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए। इसके अलावा उन्होंने सबसे ज्यादा बार 5 विकेट लेने के मामले में कुंबले की बराबरी भी कर ली।

Credit: AP

3. कुलदीप यादव

मैच के तीसरे हीरो रहे चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव जिन्होंने इस बार अपनी गेंदबाजी के साथ-साथ बल्ले से भी दम दिखाया।

Credit: AP

बल्ले से धमाल

गेंदबाजी के लिए तो कुलदीप मशहूर हैं लेकिन पहली पारी में जब ध्रुव जुरेल लड़खड़ाती पारी को संभाल रहे थे, तब कुलदीप ने 131 गेंदों में 28 रन बनाकर उनका बखूबी साथ दिया और 8वें विकेट के लिए 76 रनों की पार्टनरशिप की।

Credit: AP

गेंद से जादू

फिर कुलदीप ने गेंद से कमाल किया और दूसरी पारी में अश्विन का साथ देते हुए इंग्लैंड को 145 रन पर समेटने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 22 रन देकर 4 विकेट लिए।

Credit: AP

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: रोहित ने पहली बार तोड़ा 'Bazball' का दरवाजा

ऐसी और स्टोरीज देखें