Jul 14, 2023
ये 10 तस्वीरें देखकर हर भारतीय को होगा गर्व, ऐसा था यशस्वी का जश्न
शिवम अवस्थी
तमाम संघर्षों के बाद टीम में जगह मिली और 21 साल के यशस्वी जायसवाल वेस्टइंडीज पहुंचे।
Credit: AP
वेस्टइंडीज पहुंचकर करियर के पहले ही टेस्ट में शतक जड़ा और फिर जश्न देखने लायक था।
Credit: AP
उन्होंने जमकर जश्न मनाया और दुनिया को दिखाया कि एक युवा भारतीय ने क्या हासिल किया है।
Credit: AP
यशस्वी ने संयमित अंदाज में 215 गेंदों में अपने टेस्ट करियर का पहला शतक जड़ा।
Credit: AP
यशस्वी ने तमाम गेंदबाजों की धुनाई की। वेस्टइंडीज को 9 खिलाड़ियों से बॉलिंग करानी पड़ी।
Credit: AP
मुंबई के आजाद मैदान से वेस्टइंडीज की जमीन तक पहुंचना यशस्वी के लिए आसान नहीं रहा है।
Credit: AP
शतक के बाद यशस्वी जायसवाल ये भी कहा है कि ये तो बस शुरुआत है।
Credit: AP
इस बीच उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा (103) के साथ पहले विकेट के लिए 229 रन की साझेदारी की।
Credit: AP
वैसे वो शतक के बाद भी रुके नहीं और 171 रन बनाने के बाद ही आउट हुए।
Credit: AP
यशस्वी ने हाल में आईपीएल में जमकर धमाल मचाया था और वो बस एक ट्रेलर था।
Credit: AP
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: 20 साल, 14627 रन, 33 शतक, पर इस क्रिकेटर के साथ हुआ गलत
ऐसी और स्टोरीज देखें