Mar 14, 2023

बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के 5 हीरो

समीर कुमार ठाकुर

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर टीम इंडिया का कब्जा

बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में टीम इंडिया ने 2-1 से जीत दर्ज कर ली।

Credit: twitter/AP

विराट कोहली ने खेली शतकीय पारी

विराट कोहली ने 1,205 दिन के लंबे इंतजार के बाद टेस्ट क्रिकेट में शतक लगाया।

Credit: twitter/AP

टेस्ट करियर का जड़ा 28वां शतक

विराट ने टेस्ट में 28वां शतक लगाया और अहमदाबाद टेस्ट में बड़ी भूमिका निभाई।

Credit: twitter/AP

शुभमन गिल ने जड़ा शतक

शुभमन गिल ने भारत में अपना पहला शतक लगाया।

Credit: twitter/AP

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में शुभमन का पहला शतक

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में यह शुभमन का पहला शतक है। उन्होंने 128 रन की पारी खेली।

Credit: twitter/AP

रविचंद्रन अश्विन रहे जीत के हीरो

रविचंद्रन अश्विन इस बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में टीम इंडिया की जीत के हीरो रहे।

Credit: twitter/AP

4 मैच में झटके 25 विकेट

अश्विन ने 4 मैच में 25 विकेट झटके और भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई।

Credit: twitter/AP

रवींद्र जडेजा ने दिया अश्विन का साथ

रविचंद्रन अश्विन का साथ दिया रवींद्र जडेजा ने, जिन्होंने इस सीरीज में अपना बेस्ट परफॉर्मेंस भी किया।

Credit: twitter/AP

4 मैच में झटके 22 विकेट

रवींद्र जडेजा ने 4 मैच में 22 विकेट झटके और भारत की जीत में बड़ा योगदान दिया।

Credit: twitter/AP

बल्लेबाजी में चमके अक्षर पटेल

भारत की तरफ से अक्षर पटेल ने 3 हाफ सेंचुरी सहित 264 रन बनाए।

Credit: twitter/AP

Thanks For Reading!

Next: इस IPL टीम के सबसे बड़े 'दुश्मन' हैं धोनी