Dec 12, 2023

​IND vs SA: सात साल बाद टीम इंडिया ने फिर दोहराई वहीं गलती

Siddharth Sharma

​भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का आगाज हो चुका है।

Credit: BCCI-Twitter

​सीरीज का दूसरे मैच में द. अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।

Credit: BCCI-Twitter

​पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत काफी खराब रही।

Credit: AP

​टीम के दोनों ही ओपनर शू्न्य पर आउट हो गए।

Credit: AP

​ये भारत के साथ दूसरी बार हुआ है जब दोनों ओपनर्स शून्य पर आउट हुए हों।

Credit: AP

​2016 में पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप में भी ऐसा ही हुआ था।

Credit: ICC-Twitter

​तब भारत के लिए रोहित-रहाणे ओपनिंग कर रहे थे।

Credit: AP

​रोहित शर्मा मोहम्मद आमीर की गेंद पर एल्बीडब्लयू आउट हो गए थे।

Credit: AP

​इसी ओवर में आमीर ने रहाणे को भी एल्बीडब्लयू आउट कर दिया था।

Credit: icc-twitter

​हालांकि भारतीय टीम अंत में 5 विकेट से मैच जीत गई थी।

Credit: ICC-Twitter

Thanks For Reading!

Next: नंबर-5 पर खेलते हुए सबसे ज्यादा वनडे शतक जड़ने वाले टॉप-5 खिलाड़ी