Jan 10, 2024

शिखर धवन के इन आंकड़ों को देखकर आप सिर पकड़ लेंगे

शिवम अवस्थी

टी20 वर्ल्ड कप 2024 इसी साल होना है और शिखर धवन की चर्चा तक नहीं हो रही है।

Credit: AP

वही बाएं हाथ का अनुभवी बल्लेबाज जो कई बार चोटों से जूझता हुआ देश के लिए खेलने लौटा।

Credit: Instagram

सीनियर्स की गैरमौजूदगी में उनको कई बार कप्तान भी बनाया और वो सफल भी रहे।

Credit: AP

वाइट बॉल क्रिकेट की बात करें तो धवन वनडे क्रिकेट में 6793 रन और 17 शतक बना चुके हैं।

Credit: AP

टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनके बल्ले से 68 मैचों में 1759 रन निकले हैं।

Credit: AP

वो टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के लिए पांचवें सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।

Credit: AP

आईपीएल में वो पंजाब किंग्स के कप्तान हैं और पिछले ही सीजन में 11 मैचों में 373 रन बनाए।

Credit: AP

IPL इतिहास में वो अब तक 217 मैचों में 2 शतक और 50 अर्धशतकों के साथ 6617 रन बना चुके हैं।

Credit: AP

धवन आईपीएल में सिर्फ टॉप पर मौजूद विराट कोहली (7263 रन) से पीछे हैं।

Credit: AP

इतनी सफलताओं के बावजूद धवन दो साल से भारतीय टी20 टीम से बाहर हैं।

Credit: AP

Thanks For Reading!

Next: 9 स्टार भारतीय खिलाड़ी, जो IPL में कभी नहीं जड़ पाए शतक