Apr 7, 2024

​IPL 2024 में मुंबई इंडियंस की डकवीर

Siddharth Sharma

ईशान किशन

धाकड़ ओपनर ईशान किशन इस सीजन के अपने पहले ही मैच में डक पर आउट हो गए थे।​

Credit: IPL/BCCI/X

​किशन को उमरजई ने अपना शिकार बनाया था।

Credit: IPL/BCCI/X

​रोहित शर्मा

मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान भी डक पर आउट हो चुके हैं।​

Credit: IPL/BCCI/X

रोहित शर्मा को राजस्थान रॉयल्स के धाकड़ गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने डक पर आउट किया था।

Credit: IPL/BCCI/X

नमन धीर

​युवा सनसनी नमन धीर भी राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खाता नहीं खोल पाए थे।​

Credit: IPL/BCCI/X

नमन को ट्रेंट बोल्ट ने एल्बीडब्ल्यू आउट कर दिया था।

Credit: IPL/BCCI/X

​डेवाल्ड ब्रेविस

डेवाल्ड विस राजस्थान के खिलाफ मुंबई इंडियंस को तीसरे डकवीर थे।​

Credit: IPL/BCCI/X

​ ब्रेविस को भी ट्रेंट बोल्ट ने अपना शिकार बनाया था।

Credit: IPL/BCCI/X

​सूर्यकुमार यादव

मिस्टर 360 सूर्यकुमार यादव अपनी वापसी पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाए।​

Credit: IPL/BCCI/X

सूर्या को दिल्ली कैपिटल्स के एनरिक नोर्किया ने डक पर पवेलियन भेजा था।

Credit: IPL/BCCI/X

Thanks For Reading!

Next: IPL के अंतिम ओवर में रनों की बरसात करने वाले बल्लेबाज