Jul 30, 2023

टी20 का हीरो, वनडे में साबित हो रहा है जीरो

Navin Chauhan

वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार दो वनडे में सूर्यकुमार यादव का बल्ला नहीं चला।

Credit: AP/BCCI/JIO/FANCODE

विंडीज के खिलाफ पहले वनडे में वो 19 और दूसरे में 25 रन बना सके।

Credit: AP/BCCI/JIO/FANCODE

टी20 में पूरी दुनिया में बल्ले से धमाल मचाने वाले सूर्या वनडे में अबतक फ्लॉप रहे हैं।

Credit: AP/BCCI/JIO/FANCODE

अबतक खेले 25 मैच की 23 पारियों में वो केवल 467 रन 23.80 के औसत से बना सके हैं।

Credit: AP/BCCI/JIO/FANCODE

वनडे फॉर्मेट में रन बनाने के लिए वो लगातार संघर्ष करते दिख रहे हैं।

Credit: AP/BCCI/JIO/FANCODE

आगामी वनडे विश्व कप के लिए सूर्या को टीम इंडिया का ट्रंप कार्ड माना जा रहा है।

Credit: AP/BCCI/JIO/FANCODE

सूर्यकुमार यादव की वनडे में नाकामी भारतीय टीम के लिए परेशानी का सबब बन रही है।

Credit: AP/BCCI/JIO/FANCODE

जुलाई 2022 से अबतक खेले 17 वनडे मैच में सूर्या एक भी अर्धशतक नहीं जड़ सके हैं।

Credit: AP/BCCI/JIO/FANCODE

पिछले एक साल में वनडे में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 34 रन रहा है।

Credit: AP/BCCI/JIO/FANCODE

इस फ्लॉप शो की वजह से उनका वर्ल्ड कप 2023 में खेलने का सपना टूटता दिख रहा है।

Credit: AP/BCCI/JIO/FANCODE

Thanks For Reading!

Next: इस दिग्गज क्रिकेटर ने अचानक लिया संन्यास, ऐसा रहा करियर