Nov 27, 2023
रैना ने खेली है IPL इतिहास की सबसे बेहतरीन पारी
समीर कुमार ठाकुरसुरेश रैना 27 नवंबर को 2023 को 37 साल के हो गए।
रैना को यूं ही नहीं MR. IPL की उपाधि मिली है।
IPL की सबसे स्पेशल इनिंग खेलने का रिकॉर्ड सुरेश रैना के नाम है।
सुरेश रैना ने यह पारी साल 2014 में पंजाब किंग्स के खिलाफ खेली थी।
रैना ने उस मैच में चेज करते हुए 25 गेंद में 87 रन की पारी खेली।
रैना ने 348 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 12 चौके और 6 छक्के लगाए।
उनकी इस पारी की गिनती आईपीएल की सबसे खास पारी में होती है।
हालांकि, इस विस्फोटक पारी के बावजूद CSK को 24 रन से हार का सामना करना पड़ा।
सुरेश रैना का आईपीएल करियर शानदार रहा है।
उन्होंने 205 IPL मैच में 5,528 रन बनाए हैं।
Thanks For Reading!
Next: IPL में इन टीमों को संभाला है सबसे ज्यादा कप्तानों ने
Find out More